Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद में अदानी गैस लिमिटेड के सीएनजी पंप पर 25 -30 बदमाशों ने बोला धावा, एक शख्स का सिर फोड़ा।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के सेक्टर -62 के बाईपास रोड स्थित अदानी गैस लिमिटेड के सीएनजी पंप पर मंगलवार की शाम करीब 25 -30 बदमाश आए और पंप पर कार्यरत कर्मचारी के साथ जम कर मारपीट करने लगे और बदमाशों ने डंडे से सिर में एक कर्मचारी की गंभीर चोट मार कर घायल कर दिया। यह सारा वाक्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आदर्श नगर थाने की पुलिस इस प्रकरण में अभी जांच की बात कह रही हैं। 



पीड़ित रमेश का कहना हैं कि अदानी गैस लिमिटेड के सीएनजी पंप पर उसका भाई नौकरी करता हैं. उसके साथ हुई मारपीट की खबर सुन कर सीएनजी पंप पर आया ही था कि वहां 25 से 30 बदमाश आए और उसके साथ पहले तो लात घूसों से जमकर पिटाई की फिर एक बदमाश ने उस के सिर में जोरदार डंडा मारा जिससे उसका सिर फट गया और वह बेहोश होकर नीचे जमीन पर गिर गया। उसके बाद क्या हुआ उसे नहीं मालूम।

सवाल के जवाब में उसका कहना हैं कि इस सीएनजी पंप पर उसके भाई के साथ एक शख्स काम करता था जिसे चोरी करने आरोप में हटा दिया गया था। मंगलवार को उसी का बदला लेने के उद्देश्य से 25-30 बदमाशों को लेकर आया था और पीट-पीट कर उसका सिर फाड़ दिया। उसका कहना हैं कि इस मारपीट की शिकायत आदर्श नगर थाने में कर दी हैं। इस मामले में आदर्श नगर के एसएचओ संदीप का कहना हैं कि इस मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया हैं। क्यूंकि दोबारा से पीड़ित पक्ष के लोग पुलिस के पास नहीं आए थे।   

Related posts

रेमंड के शोरूम में कपड़ा लेने गए बीजेपी नेता की गोली मार कर दिहाड़े हत्या।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: खोरी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी, 700 लोगों ने आवेदन दिए : डॉ. गरिमा मित्तल

Ajit Sinha

फरीदाबाद ; केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर के मौजूदगी में कांग्रेस में हुए शामिल,बुरा न मानों होली हैं

Ajit Sinha
error: Content is protected !!