संवाददाता, नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुए। बाजार के लिहाज से आम बजट 2017 खासा अच्छा रहा। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि बजट में सरकार ने बेहतरीन राजकोषीय प्रबंधन किया है, जिसका इम्पैक्ट का बाजार पर देखने को मिला। बाजार की तेजी में सेंसेक्स 485 अंकों की बढ़त के साथ 28141 के स्तर पर और निफ्टी 155 अंकों की तेजी के साथ 8716 के स्तर पर बंद हुआ। प्रमुख सूचकांकों के साथ साथ मिडकैप इंडेक्स में 2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.67 फीसदी का उछाल देखने को मिला।
सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी सेक्टर में
सेक्टर्स के लिहाज से बात करें तो सबसे ज्यादा बढ़त रियल्टी इंडेक्स (4.96%), सरकारी बैंकिंग इंडेक्स (3.96 %), ऑटो (3.60%), एफएमसीजी (3.04%) और मेटल इंडेक्स (2.43%) में देखने को मिली। आज गिरावट केवल फार्मा (0.46%) और आईटी इंडेक्स (1%) में देखने को मिली।
6 फीसदी से ज्यादा उछला बॉश लिमिटेड का शेयर
निफ्टी में शुमार शेयरों की बात करें तो 37 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा बॉश, मारुति, बैंक ऑफ बडौदा, आयशर मोटर्स और आईसीआईसीआई के शेयरों में देखने को मिली। वहीं गिरावट टीसीएस, ऑरो फार्मा, आईडिया, इंफोसिस और ओएनजीसी के शेयरों में देखने को मिली।