अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव चिन पॉयलट ने आज विवेकानन्द जी के जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस पर दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए अपनी तीसरी गारंटी युवा उड़ान योजना जिसमें युवाओं की पहली नौकरी पक्की करेंगे जिसके तहत हम दिल्ली में फैक्ट्रियां, कम्पनियों, औद्योगिक इंकाईयों सहित मल्टी नेशनल कम्पनियों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनके स्कील और कार्य कुशलता के अनुसार वहां अप्रेंटिसशिप का मौका देकर उन्हें प्रतिमाह 8500 देंगे। युवा उड़ान योजना का ऐलान करते हुए सचिन पॉयलट ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को है, दिल्ली की जनता द्वारा हाथ के बटन को दबाकर कांग्रेस की सरकार बनने पर दिल्ली के निवासी शिक्षित बेरोजगार युवाओं युवा उड़ान योजना का लाभ देंगे।
संवाददाता सम्मेलन को अभाक कमेटी महासचिव सचिन पॉयलट, अभाककमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव और एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी ने सम्बोधित किया और , अभाक कमेटी सचिव प्रभारी दानिश अबरार, मीडिया नेशनल कॉआर्डिनेटर अभय दूबे, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा, ज्योति कुमार सिंह, रश्मि सिंह मिगलानी और आस्मा तस्लीम भी मौजूद थीं। सचिन पॉयलट ने कहा कि 5 तारीख को दिल्ली में नई सरकार के चयन के लिए चुनाव होना है, राजधानी होने के कारण यहां का चुनाव महत्वपूर्ण है और चुनावों में कांग्रेस नेता ताकत के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने एक महीने तक दिल्ली न्याय यात्रा निकालकर लाखों लोगों से संवाद करके उनकी भावना, पीड़ा और परेशानियों को सुना और समझा।
जनता और विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद ही दिल्ली के लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी अपनी गारंटियों को पेश कर रही है। देश और राजधानी दिल्ली में बेरोजगारी बहुत बड़ी परेशानी है, दिल्ली में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अवसर देने की पहल करेंगे, जिस पर केन्द्र में मोदी जी और दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल ने कभी ध्यान नही दिया। सचिन पॉयलट ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान इतिहास गवाह है कि देश के मुख्य शहरों में दिल्ली के विकास की चर्चा विश्व भर में होती थी। मूलभूत सुविधाओं, इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास में दिल्ली अग्रणी रही और दिल्ली में 15 वर्षों के श्रीमती शीला दीक्षित जी के विकास को दिल्लीवासी भूले नही है और लोगों का कांग्रेस में विश्वास आज भी कायम है।
परंतु पिछले 11 वर्षों में मोदी और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विकास, मूलभूत सुविधाओं, महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई व्यवस्था, कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में कोई ध्यान नही दिया, जबकि भाजपा को सभी लोकसभा सीटें और आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत दिल्ली द्वारा देने के बावजूद दोनो सरकारों ने अनदेखी की। सिर्फ सत्ता में आने और सत्ता में बने रहने के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे है और अपने शासन में सिर्फ भ्रष्टाचार किया, जनता की जरूरतों की ओर कभी ध्यान नही नही दिया। सचिन पॉयलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 130 साल का पुराना इतिहास रहा है, देश की जनता से जो वादे करती है, उसे पूरा करती है। आज कांग्रेस अपनी तीसरी गारंटी युवा उड़ान योजना दिल्ली के युवाओं के लिए लाई है,जिसमे अप्रेंटिसशिप के तहत शिक्षित बेरोजगार युवा को 8500 प्रतिमाह एक वर्ष तक के लिए देगी। इससे पहले हमारी पहली गारंटी प्यारी दीदी योजना महिलाओं के लिए थी, जिसमें 2500 रुपये प्रतिमाह देंगे और दूसरी गारंटी जीवन रक्षा योजना में हर दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा देकर स्वास्थ्य के अधिकार की गारंटी देंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली के युवाओं को 8500 रुपये प्रतिमाह अप्रेंटिसशिप के तहत काम देने की सचिन पॉयलट द्वारा घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी और महंगाई से दिल्ली का शिक्षित युवा भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनो की सरकारों के द्वारा अपने को प्रताड़ित महसूस कर रहा है। दिल्ली की जनता के सहयोग से कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद चुनाव के दौरान की जा रही सभी गारंटियों को जनता तक पहुॅचाऐगी। क्योंकि जनता का कांग्रेस पर भरोसा है, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी का भरोसा और राहुल गांधी के भरोसे के साथ हम दिल्ली के हर शिक्षित बेरोजगार युवा को आगे बढ़ने के अवसर युवा उड़ान योजना के अंतर्गत रोजगार सृजन करके देंगे। उनकी कार्यकुशलता के आधार पर युवाओं को दिल्ली की कंपनियों, औद्योगिक इकाइयों में प्लेस करके उन्हें 8500 रुपये मासिक सुनिश्चित करेंगे, इस राशि का वहन दिल्ली सरकार करेगी।देवेन्द्र यादव ने कहा कि 10 वर्ष पहले मजबूत दिल्ली, बढ़ती हुई दिल्ली, शीला दीक्षित द्वारा विकसित दिल्ली भाजपा और आम आदमी पार्टी के निष्क्रिय शासन और भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली चौतरफा पिछड़ गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन मुख्य बीमारियां है ब्रेथलेसनेस, लॉलेसनेस और जॉबलेसनेस। प्रदूषण के कारण लोगां का सांस लेना दूभर, ध्वस्त कानून व्यवस्था चरमराई हुई, रिकॉर्डतोड़ अपराध हो रहे है और बेरोजगारी में दिल्ली पहले स्थान पर पहुॅच गई। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बढ़ने के 3 मुख्य कारण है, मोनोपॉली, महंगाई और भ्रष्टाचार। उन्होंने कहा कि मोनोपॉली के कारण चंद परिवारों का ही विकास हुआ है और महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कांग्रेस का नारा ‘‘होगी हर जरुरत पूरी, कांग्रेस है जरुरी’’ बोलते हुए कहा कि 5 फरवरी को जनता के समर्थन के बाद 8 फरवरी को बहुमत मिलने पर कांग्रेस जनता से की जा रही सभी गारंटियों को जनता के घर तक पहुॅचाऐंगी और हर दिल्लीवासी को सभी मूलभूत सुविधाओं को एक बार अपने 15 वर्षों के शासन की भांति चरितार्थ करके दिखाऐंगे।
काजी निजामुद्दीन ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली न्याय यात्रा में लाखों लोगों की पीड़ा और परेशानी सुनने के आधार पर कांग्रेस पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों में दिल्ली की जनता के लिए अपनी गारंटियों की घोषणा कर रही है। देश और दिल्ली में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और इस संकट में युवाओं की पीड़ा को हम महसूस करते है और आज युवाओं की आर्थिक मदद के लिए युवा उड़ान योजना को कांग्रेस महासचिव सचिन पॉयलट ने लॉच किया है। हमारी युवाओं के लिए इस योजना से दिल्ली के लाखों शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनके जीवन में आगे बढ़ने के लिए मदद मिलेगी।