Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वजीराबाद में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत डीसी ने की 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरूग्राम:गुरूग्राम जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वजीराबाद में आज युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद व उपायुक्त अमित खत्री ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर व उपायुक्त ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके किया। गुरूग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने विद्यार्थियों को संसद की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार के बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा संसद की भांति ही एक सैटअप तैयार किया गया था ताकि संसद की कार्यप्रणाली को अन्य विद्यार्थी भी बारिकी से समझ सके। कार्यक्रम में उपायुक्त ने लोकतांत्रिक प्रणाली के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारे देश की लोकतंात्रिक प्रणाली दुनिया मे सबसे बड़ी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए समाज में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है ताकि देश की अर्थव्यवस्था अच्छी व बेहतर हो सके।  
     
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए जरूरी है कि समाज में 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करके एक ऐसी सरकार का चयन करें जो समाज में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करवाए। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया के बारे में भी आवश्यक जानकारी दी।  उन्होंने बच्चों द्वारा युवा संसद चलाने की प्रक्रिया की सराहना की। युवा संसद में सत्ता व विपक्ष दोनों पक्षो के प्रतिभागियों ने अपनी भूमिका अच्छे से निभाते हुए संसद का संचालन किया। आज आयोजित युवा संसद में विद्यार्थियों द्वारा समाज के गंभीर व ज्वलंनशील मुद्दों पर चर्चा की गई। युवा संसद में सदन की कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप देकर समझाने का प्रयास किया गया।



सत्ता पक्ष व विपक्ष की जोरदार बहस में विभिन्न मुद्दो जैसे ट्रीपल तलाक, प्रदूषण की गंभीर समस्या, सुरक्षा व्यवस्था, प्राकृतिक आपदा , अर्थव्यवस्था में रूपये की स्थिति आदि सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दो पर बहस की गई। युवा संसद की इंचार्ज इकोनाॅमिक्स विषय की लैक्चरर नीलम चैहान व काॅमर्स लैक्चरर विनीता थी। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में श्री ब्रह्म प्रकाश, जयभगवान तथा रूपम आदि रहे। इस अवसर पर उपायुक्त अमित खत्री , मेयर मधु आजाद, डीपीसी ऋतु चैधरी, मूलचंद यादव, एसएमसी अध्यक्ष बलराम, एबीआरसी राजीव कुमार, पार्षद कुलदीप बोहरा व डाईट गुरूग्राम से सोना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Related posts

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम को देश का स्मार्टेस्ट सिटी बनाने की घोषणा की है।

Ajit Sinha

नकली सीबीआई अधिकारी बनकर शख्स का अपहरण करने, लाखों रुपए व 300 ग्राम सोना ऐंठने के एक आरोपी गिरफ्तार।

Ajit Sinha

गुरुग्राम ब्रेकिंग: सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में आधार सुविधा सुनिश्चित करें-डीसी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!