Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय वीडियो

जब बीच सड़क पर कार के सामने आ गया बाघों का झुंड तब महिला ने किया कुछ ऐसा,वीडियो हुआ वायरल

मध्य्प्रदेश: सतपुड़ा के जंगलों की सड़क पर बाघों का घूमते हुए एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे 4 बाघ जंगल से बाहर निकलकर सड़क पर आराम कर रहे हैं. इस तरह खुलेआम बाघों को घूमते हुए देखना लोगों के लिए काफी रोमांचक है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर रमेश पांडे ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे जंगल के बीच वाली सड़क पर चार बाघ आराम कर रहे हैं.


इस वीडियो को शेयर करते हुए आईएफएस ऑफिसर ने लिखा कि बेहद गंभीर पारिवारिक मामला लग रहा है.यह उन लोगों के लिए काफी भयावह है जो इसे खुली आंखों से देख रहे हैं. वहीं वीडियो में एक महिला की भी आवाज आ रही है जो ड्राइवर को कह रही है कि ‘थोड़ी देर के लिए गाड़ी पीछे ले लो भईया”.आईएफएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पन्ना, तडोबा और दुधवा के बाद सतपुड़ा के जंगल से यह वीडियो देखने लायक है. एक साथ 4 बाघों को देखना मुमकिन नहीं था. ट्विटर पर इस वीडियो को अबतक 6,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही लगभग 500 ‘लाइक’ और 100 से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं. बता दें कि हाल ही में इसी जंगल के दो बाघों की लड़ाई वाला वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हुआ था.

Related posts

दिल्ली में एक और बड़ा हादसा, नरेला स्थित दो फैक्ट्रियों में लगी भयंकर आग, रेस्क्यू जारी

Ajit Sinha

भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर 8 वीं प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने पत्रकारों को क्या कहा-उन्हें लाइव सुने वीडियो

Ajit Sinha

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुपकर गैंग पर जमकर हमला बोला और उसपर जम्मू – कश्मीर में विदेशी दखल देने का आरोप भी लगाया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!