Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

घर देर से पहुंची लड़की तो बहाना बनाकर बोली- मेरा गैंगरेप हो गया

हैदराबाद के संगारेड्डी में एक 16 साल की लड़की ने ऐसा झूठ बोला कि पूरा पुलिस महकमा जांच में कई दिनों तक परेशान रहा, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो लड़की के ही पसीने छूट गए. दरअसल, 16 की एक लड़की घर से पैसे चुराने की बात को लेकर अपनी मां से झगड़कर घर से बाहर निकल गई.कई घंटों तक वह घर नहीं लौटी. घर वाले काफी देर तक उसे तलाशते रहे. लेकिन लड़की का कोई पता नहीं लगा. फिर जब देर रात लड़की घर पहुंची तो उसने बताया कि उसके साथ चार लोगों ने हैदराबाद के अमीनपुर में गैंगरेप किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना से आहत माता-पिता लड़की को संगारेड्डी पुलिस थाने ले गए. यहां पुलिस वालों को लड़की ने बताया कि मैं घर से गुस्सा होकर निकली थी. सड़क पर अकेले जा रही थी कि अचानक एक बाइक सवार मेरा पीछा करने लगा. मैंने बाइक सवार को एक चांटा जड़ा तो वह वहां से चला गया. फिर थोड़ी देर बाद बाइक सवार दोबारा लौटा.लड़की ने पुलिस को आगे अपनी कहानी में बताया कि मुझे बाइक सवार यह कहकर बैठाकर ले गया कि तुम्हारे नहाते हुए वीडियो हमारे पास है. यदि तुम नहीं चली तो वीडियो इंटरनेट पर डाल देंगे. मैं उसके साथ बाइक पर बैठकर चली गई. फिर आरोपी मुझे अमीनपुर ले गया जहां झाड़ियों में ले जाकर चार लोगों ने मेरे साथ गैंगरेप किया.



लड़की की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पूरा पुलिस महकमा लड़की के बताए इलाकों में छानबीन करने लगा, लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा. इस बीच लड़की का मेडिकल किया गया तो गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई.संगारेड्डी के एसपी चंद्र शेखर रेड्डी ने मीडिया को बताया कि बताया कि पुलिस को लड़की की बातों पर शक हुआ. उसे बुलाकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई थी. घर पर लेट होने के कारण उसने गैंगरेप होने की झूठी कहानी रची.यह बात सामने आने के बाद लड़की ने पुलिस से माफ़ी मांगी. फिलहाल पुलिस ने लड़की को समझाइश देकर छोड़ दिया है.

Related posts

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली में पीडीएस कार्डधारकों को नवंबर तक मुफ़्त राशन देने का फैसला

Ajit Sinha

रिटार्यड पुलिस इंस्पेक्टर के संग मिलकर एएसआई 1000 गज में बने कोठी पर कब्ज़ा करना चाहता था, झूठे केस दर्ज किए।

Ajit Sinha

अपराध शाखा,सेक्टर -10 और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस की लगी गोली से बदमाश हुआ गंभीर से घायल।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!