Athrav – Online News Portal
जरा हटके मनोरंजन मुंबई राष्ट्रीय वीडियो

जब होली पर रेखा को जया बच्चन ने लगाया था रंग, देखें दिलचप्स वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
बॉलीवुड में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. बॉलीवुड के लगभग सभी सेलेब्स होली त्योहार को खूब एन्जॉय करते हैं. एक तरफ जहां सेलेब और प्रोडक्शन हाउस, फैंस को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं कई ऐसे भी हैं जो अपने घर पार्टियां कर रहे हैं. इस बीच होली के मौके पर रेखा और जया बच्चन का एक वीडियो याद आ गया है. इसमें रेखा और जया एक-दूसरे को रंग लगाती नजर आ रही हैं.असल में ये वीडियो यश चोपड़ा की बनाई फिल्म सिलसिला का है. इसे यश राज फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर लोगों को रंगों के पर्व की शुभकामनाएं दी गई थी. वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा गया-

फिल्म सिलसिला के इस वीडियो में जया बच्चन, रेखा को पहली होली की मुबारकबाद दे रही हैं. दोनों एक-दूसरे को रंग लगा रही हैं. इस दौरान जया और रेखा दोनों ही काफी खुश हैं. जया, रेखा से कहती हैं कि उनपर होली का रंग बहुत खूबसूरत लग रहा है.फिल्म में जया बच्चन और रेखा के अलावा अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, संजीव कुमार और कुलभूषण खरबंदा जैसे सितारों ने अहम रोल निभाए थे. इस फिल्म को यश चोपड़ा ने निर्देशित किया था.बता दें कि उस समय इस फिल्म की काफी चर्चा हुई थी. फिल्म सिलसिला की कहानी एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर आधारित थी. फिल्म में अमिताभ-रेखा और जया के रिश्ते में उलझन को बखूबी दिखाया गया था. 1981 में आई फिल्म का गाना रंग बरसे भी होली के सबसे मशहूर गानों में से एक है. इस गाने को अमिताभ बच्चन ने गाया था. ये फिल्म अमिताभ-रेखा-जया की साथ में आखिरी फिल्म थी .कहा यह भी जाता है कि जिस वक्त सिलसिला का निर्माण हो रहा था, रियल लाइफ में भी अमिताभ बच्चन, जया और रेखा के आपसी रिश्तों में कश्मकश थी. इसे यश चोपड़ा की यादगार फिल्मों में शुमार किया जाता है. इसके गाने आज भी बड़ी शिद्दत से सुने जाते हैं.

Related posts

पनीरसेल्वम खेमे ने शशिकला को पार्टी से हटाया

Ajit Sinha

एक कागज के टुकड़े से रातोरात बदली जिंदगी, करोड़पति बन गया मजदूर

Ajit Sinha

दिल्ली ब्रेकिंग: पेशेवरों को राजनीति में लाने के लिए कांग्रेस ने शुरू किया ‘डॉ. मनमोहन सिंह फेलोशिप कार्यक्रम’

Ajit Sinha
error: Content is protected !!