
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी (सीएमजीजीए) देव वत्स एवं शारिका ने औपचारिक रूप से अपना पदभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत दोनों सीएमजीजीए अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा कार्यालय की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी ली।

इस अवसर पर सीएमजीजीए देव वत्स और सारिका ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार आमजन की शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएमजीजीए का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को सुनना, उनका विश्लेषण करना तथा संबंधित विभागों के माध्यम से उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि शिकायत निवारण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है। इसके लिए अधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि जनहित से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और प्रत्येक मामले को गंभीरता से लिया जाए।इस दौरान उपायुक्त आयुष सिन्हा ने भी सभी अधिकारियों को सीएमजीजीए के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि आम नागरिकों को सुशासन का लाभ मिल सके।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

