Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -30 ने आज 25000 रूपए के एक ईनामी मोस्टवांटेड अपराधी को अरेस्ट किया हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -30 ने आज एक 25000 रूपए के एक ईनामी मोस्टवांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया हैं। इस आरोपित को केस न. 77/2020  ,भारतीय दंड सहिंता की धारा 395,397, 365, थाना सदर बल्लभगढ़ में दर्ज एक केस में गिरफ्तार किया हैं। ये आरोपित फरीदाबाद के सिकरी इलाके में एक कंटेनर की हुई लूट के मामले में गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए  आरोपित का नाम शौक़ीन उर्फ़ दाऊद निवासी चंदू का नगला , थाना शेरगढ़ , जिला मथुरा, उत्तरप्रदेश हाल गांव गोड़ेला , थाना पुन्हाना ,जिला नूंह मेवात हैं।    

Related posts

पुलिस चौकी प्रभारी व बिचौलिया 8,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट व एक अन्य एएसआई के खिलाफ भी मामला दर्ज

Ajit Sinha

लड़कियों की तस्करी कर लाखों में बेचने, यौन शोषण करने और वैश्यावृति की दुनिया में धकलने वाले कुख्यात वांछित अपराधी अरेस्ट।

Ajit Sinha

दिनदहाड़े हुई मनी एक्सचेंजर के हत्यारे पुलिस मुठभेड़ में घायल, सनसनीखेज वारदात में दरोगा बेटा भी शामिल। 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!