Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

विश्व हिन्दू परिषद हरियाणा प्रान्त की युवा शक्ति बजरंग दल ने संयुक्त रूप से Helpline No : 972 8642 702 जारी किया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: विश्व हिन्दू परिषद हरियाणा प्रान्त की युवा शक्ति बजरंग दल किसी तरह की धार्मिक कट्टरता के खिलाफ बहुसंख्यकों की मदद के लिए सक्रिय हो गया है। विहिप हरियाणा प्रान्त के प्रांत अध्यक्ष पवन, बजरंग दल प्रांत संयोजक भारत भूषण, और प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख आवेश, प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख अनुराग कुलश्रेष्ठ ने एक संयुक्त पत्रकार वार्ता में कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें देश को कमजोर करना चाहती है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पथराव, तोड़फोड़, मजहबी कट्टरता और जेहादियों द्वारा हिन्दुओं की हत्याएं अब स्वीकार्य नहीं है।

वहीं उन्होंने कहा कि अब मजहबी उन्मादवश हिन्दुओं पर जानलेवा हमलों का अंत होगा। बहनों-बेटियों पर लव जेहाद, लैंड जिहाद, भड़काऊ बयानबाजी,हिन्दू समाज को धमकाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। भारतवर्ष की अखण्डता, सहिष्णुता, सम्प्रभुता, हिन्दू देवी देवताओं, धार्मिक आस्थाओं, मानबिन्दुओं पर निरन्तर प्रहार करने की कुचेष्टाओं पर अब पूर्ण विराम लगना आवश्यक है।

विश्व हिन्दू परिषद की युवा शक्ति बजरंग दल का सम्पूर्ण हिन्दू समाज से यह आह्वान करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। साथ ही अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रविरोधी तत्व हिन्दुओं को किसी भी प्रकार से धमकाता है, हमला करता है, तो तत्काल स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित कर शिकायत करवाएं। साथ ही हरियाणा प्रांत के अंतर्गत आने वाले 27 जिलों के लिए बजरंग दल द्वारा हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है।
VHP- Helpline No : 972 8642 702

Related posts

आईएएस बनकर किसान की बेटी निशा यादव, बेटे कुणाल यादव व नितिन यादव ने जमीन से उठ कर ऊंचाई पर पहुंचे।

Ajit Sinha

फर्जी बेटा बनकर एनआईआर पति -पत्नी की करोड़ों रुपए कीमत के दो मकानों के बेचने के एक आरोपित एयरपोर्ट पकड़ा गया।

Ajit Sinha

वाइन शॉप के सामने दो लड़के हवा फायरिंग करके आमजनों में खौफ पैदा करना चाहते थे -अब दोनों आरोपित पकडे गए।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x