Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे पंखा मेला का शुभारंभ व हरी झंडी दिखा मां पथवारी प्राचीन पंखा मेला को करेंगे रवाना।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: बुधवार को ओल्ड फरीदाबाद की मां पथवारी मंदिर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से निकलने वाली मां पथवारी प्राचीन पंखा मेला की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर फरीदाबाद के सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग व ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर उपस्थित रहेंगे, जबकि वरिष्ठ अतिथि के रूप में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मौजूद रहेंगे। इस खास अवसर की अध्यक्षता क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता करेंगे। अब तक के इतिहास में इस बार और पहली बार ये शानदार मेला दिन के 12 बजे निकाली जाएगी। ये महत्वपूर्ण जानकारी पंखा मेला कमेटी के प्रधान कृष्ण पहलवान ने दी।

कृष्ण पहलवान ने “अथर्व न्यूज़” से बातचीत करते हुए कहा कि पंखा मेला कमेटी के चैयरमेन शिव शंकर भरद्वाज हैं, जो इस मेले में पिछले 42 सालों से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आ रहे हैं, जो हम सभी के लिए प्रेणास्रोत हैं। क्यूंकि इस मेला को प्रति वर्ष शहर के अलग- अलग लोग उठाते हुए आ रहे हैं, पर इनकी सराहनीय भूमिका उन सभी लोगों के साथ रही हैं। इसलिए उनके और उनके परिवार के सभी सदस्यों के ऊपर मां पथवारी की कृपा सदा बनी रहे,ताकि आने वाले नई पीढ़ी के लोग इस पंखा मेले के महत्व के बारे में इनसे बहुत कुछ सिख सकें,पहलवान ने बातचीत के सिलसिले को और आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस बार पंखा मेला में फरीदाबाद के ही बैंडों को काफी तब्जों दिया गया हैं, लगभग 20 से अधिक अलग-अलग शहर के मशहूर बेंड पार्टी अपना शानदार प्रदर्शन करेंगें, इसमें सभी 36 बारादरी के लोग अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग झांकियां निकालेंगें, जिसमें पहाड़ों वाली “माता वैष्णों देवी” “भगवान विष्णु”, “भगवान शिव”, “भगवान ब्रह्मा”, “भगवान श्रीराम का दरबार”, “भगवान श्रीकृष्ण”, “बजरंग वाली” के अलावा दर्जनों देवी देवताओं के आकर्षण दृश्य एक साथ हजारों दर्शकों को देखने को मिलेगा।

पहलवान का कहना हैं कि फरीदाबाद के लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग व ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा माता पथवारी को पंखा चढाने के बाद झाकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, ये झाकिंया निर्धारित रास्ते से होते हुए वापस माता पथवारी मंदिर पर ही रात लगभग 8 बजे ख़त्म होगी। पहलवान का यह भी कहना हैं कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांग की परंपरा को कायम रखते हुए 30 -31 अगस्त की रात 9 बजे, अनाज मंडी, ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 31 अगस्त को सेक्टर-16 स्थित अनाज मंडी में “दंगल” आयोजित किया जाएगा,जिसमें फरीदाबाद, दिल्ली , पलवल, नॉएडा, राजस्थान व पंजाब के पहलवान शामिल होंगे, विजेता को इनाम दिया जाएगा। आगामी 1 सितम्बर को प्रातः 9 बजे सुंदरकांड, माता पथवारी मंदिर के प्रांगण में किया जाएगा। इसके बाद सुबह के 10 बजे मेला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को इनाम वितरण, नई अग्रवाल धर्मशाला में दिया जाएगा। इसके तुरंत बाद दिन के 12 बजे विशाल भंडारा, पथवारी माता मंदिर के प्रांगण में किया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी में सबसे ज्यादा मेहनत पंखा मेला के संचालक बिल्ला पहलवान, वरिष्ठ प्रधान देवेंद्र गर्ग,संजीव पराशर, संत राम शर्मा, नीरज चावला, टोनी पहलवान, ॐ दत्त शर्मा, जेजु पहलवान, हरपाल सैनी, सोनू शर्मा, राकेश गोपाल निभाई हैं, पर भगवान पथवारी माता सभी लोगों पर अपनी कृपा बनाए रखें।

Related posts

फरीदाबाद :पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने क्राइम ब्रांच के दो इंस्पेक्टरों व 17 पुलिसकर्मियों को बदले,पुलिस कर्मियों को लाइन में भेजा।

Ajit Sinha

सीएम मनोहर लाल ने किसान भाईयों से अपील की है कि इस संकट के समय वे अपने आंदोलन को समाप्त करें, वापिस घर लौटें ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : पत्नी पायल ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिल कर अपने पति खदेड़ू की हत्या, डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x