Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे गुरुग्राम मेट्रो विस्तार का भूमि पूजन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:गुरुग्राम वासियों के लंबे इंतजार को विराम देते हुए अब शहर में मेट्रो विस्तार का सपना साकार होने जा रहा है। आगामी वीरवार, 5 सितंबर को गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो विस्तार परियोजना का भूमि पूजन किया जाएगा। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) कार्यालय, सेक्टर-44 के सामने स्थित पार्किंग क्षेत्र में किया जाएगा।

डीसी अजय कुमार ने मंगलवार शाम आयोजन स्थल का दौरा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और भूमि पूजन समारोह को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 5 सितंबर की सुबह जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत इस ऐतिहासिक अवसर पर शामिल होंगे।इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, सोहना विधायक तेजपाल तंवर तथा पटौदी विधायक श्रीमती विमला चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

डीसी अजय कुमार ने जानकारी दी कि शहर की इस महत्वपूर्ण परियोजना से गुरुग्राम के नागरिक भी सीधे तौर पर जुड़े, इसके लिए भूमि पूजन के उपरांत गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। यहां मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे और मेट्रो विस्तार परियोजना से होने वाले लाभों की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का मेट्रो विस्तार केवल यातायात सुविधा का ही विस्तार नहीं होगा, बल्कि यह शहर की आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक प्रगति को भी नई रफ्तार देगा। इससे न केवल दिल्ली-गुरुग्राम का कनेक्टिविटी नेटवर्क और मजबूत होगा, बल्कि लाखों यात्रियों को प्रतिदिन सुगम और तेज़ सफर की सुविधा भी मिलेगी।इस मौके पर एडीसी वत्सल वशिष्ठ, एसडीएम संजीव सिंगला, डीपीआरओ बिजेंद्र कुमार, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन चरणदीप राणा तथा विभागीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related posts

शराब के ठेके में आग लगाने और ठेके पर मौजूद सेल्समैन की हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया हैं।

Ajit Sinha

छंटनी के दौरान नौकरी से क्या निकला, उसने कंपनी के खातों का ही सफाया कर दिया, दो पूर्व कर्मचारी अरेस्ट।

Ajit Sinha

गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राज बब्बर ने तावड़ू की घटना में घायल हुए लोगों से अस्पताल जाकर मुलाकात की।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x