अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: अर्बन इंप्रूवमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमेन भारत भूषण का आज एक अनुरोध करने पर 7 लाख रुपए की लागत से सीमेंटेड सड़क बनाए जाने पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ,
ग्रीन फील्ड कॉलोनी के प्रधान जसविंदर सिंह, और उनके साथ जसविंद्र सिंह साहनी, कुलदीप सिंह ,अपनिंदर सिंह, देविंदर सिंह, राजिंदर कौर, जतिंदरजीत सिंह आहूजा व ज्ञानी मलकीत सिंह, बलविंद्र सिंह ने उनका तहे दिल से धन्यवाद किया हैं।
प्रधान जसविंद्र सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी के गेट नंबर -22 नजदीक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा वाली सड़क काफी लम्बें समय से टूटी फूटी हुई और ख़राब थी , इस कारण से इस सड़क से गुजरने वाले दैनिक लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
कई बार तो देखा गया हैं कि मोटरसाइकिल, स्कूटी व साइकिल सवार बच्चों को जो कि स्कूल -कॉलेज जाने -आने वालों बच्चों को दिक्कतें होती थी, कई बार टूटी हुए सड़क पर इन बच्चों की बाइक व साइकिल पंचर हो जाया करती थी, जिससे उन्हें बाइक व साइकिल को पैदल खींच कर ले जाते हुए देखा गया हैं, कई बार गिरते बच्चों को घायल होते हुए देखा गया हैं।
उनका कहना हैं कि इन सभी बातों का ध्यान में रखते हुए उन्होंने यानी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की टीम ने अर्बन इंप्रूवमेंट कंपनी के चेयरमेन भारत भूषण से गेट नंबर -22, ग्रीन फील्ड कॉलोनी की टूटी फूटी हुई सड़क को बनाने के लिए लगभग 15 दिन पूर्व अनुरोध किया था , ने उनकी अनुरोध स्वीकार किया और गेट नंबर -22 , ग्रीन फील्ड वाली टूटी हुई सड़क को पूर्ण रूप से सीमेंटेड सड़क बनवा दी हैं,
ये सड़क लगभग 7 लाख रूपए की लागत से बनाई गई हैं , इसकी लम्बाई 75 मीटर हैं , और इसकी चौड़ाई 22 फुट हैं। इस लिए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, ग्रीन फील्ड की टीम ने चेयरमेन भारत भूषण और उनकी टीम को तहे दिल से धन्यवाद किया हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments