अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: तीन दोस्तों ने आपस शराब पी. इनका आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जहां पर दो दोस्तों ने अपने एक दोस्त की लात -घूसों जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। मरने के बाद दोनों दोस्तों ने उसके शव को आईएमटी के निकट झाड़ियों में फेंक दिया , और फरार हो गए। सनसनीखेज यह घटना गत 1 अक्टूबर की बताई गई है। पुलिस की जानकारी में यह मामला उस समय आई जब रविवार को थाना सदर बल्लभगढ़ में उसके लापता होने की एफआईआर दर्ज करवाई गई, और पुलिस ने इस केस में तत्परता से कार्रवाई करते हो मृतक प्रेमपाल के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि रविवार, 5 अक्टूबर को सुबह के समय सुक्खन लाल निवासी गांव मच्छगर, फरीदाबाद ने थाना सदर बल्लभगढ़ में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका लड़का प्रेमपाल गत 1 अक्टूबर से लापता है। जिस शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।उनका कहना है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लभगढ़, फरीदाबाद की पुलिस टीम ने हरिचन्द्र (21) व हनिश (20) निवासी गांव मच्छगर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। जिनकी पूछताछ में प्रेमपाल की हत्या कर शव को आईएमटी क्षेत्र के झाड़ियां में फेंकने बारे जानकारियां प्राप्त हुई, जिस पर हत्या की धारा जोड़ी गई जहां से शव को बरामद किया गया।प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपित व मृतक 1 अक्टूबर को आईएमटी फरीदाबाद स्थित इंडियन ऑयल कंपनी के पीछे बैठकर शराब पी रहे थे। जिनकी प्रेमपाल से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपितों ने प्रेमपाल के चेहरे पर लात व घुसो से हमला कर चोट मारी जिससे उसकी मृत्यु हो गई और फिर शव को वही झाड़ियां में फेंक दिया तथा मौका से भाग गए। दोनों आरोपित व मृतक दोस्त थे व एक ही गांव के रहने वाले थे। जिनको न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments