Athrav – Online News Portal
खेल फरीदाबाद

दो दिवसीय 4th ‘मुख्यमंत्री कप – हरियाणा राज्य किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता’आज से प्रारम्भ।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: कुलदीप मार्शल आर्ट क्लब फरीदाबाद एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में  4 एवं 5 जनवरी 2020 को लिंगयास विद्यापीठ, फरीदाबाद में किया जा रहा है। आज इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 10 बजे किया गया.



इस अवसर पर संतोष कुमार अग्रवाल, संस्थापक महासचिव – हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ एवं प्रेसीडेंट वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडेरेशन, राज कुमार अग्रवाल, प्रेसीडेंट – फरिदाबाद जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन व सिनीयर वाइस प्रेसिडेंट हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन एवम क्रीड़ा भारती फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष श्री आनंद मेहता, हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के  सदस्य श्री अशोक चौधरी एवं सुदर्शन नागर उपस्थित थे। इस दो दिविसिय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के लगभाग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Related posts

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच ,सै. 48 ने छीना -झपटी के मामलें में तीन झपटमारों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से लाखों गहने, देशी कट्टे बरामद किए हैं

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ख़ामोशी से बिल्डरों में बेचैनी, अफवाहों का बाजार गर्म, सीएम के फैसले का इंतज़ार।

Ajit Sinha

राज्यस्तरीय बाल महोत्सव-2019 के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी, हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला करेंगे शुभारंभ। 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!