अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: लावारिश महिला की सनसनीखेज हत्या के मामले में अपराध शाखा सेक्टर -40 की टीम ने आज दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम दिनेश कुमार ( उम्र 22 वर्ष) निवासी गांव इंद्री जिला रामपुर (उत्तर-प्रदेश) व विप्लव विश्वास (उम्र 26 वर्ष) निवासी गांव प्रतापपुर जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) दोनों वर्तमान निवासी गांव सिकंदरपुर है। मृतका की पहचान प्रवीण उर्फ़ रिया उम्र 33 वर्ष के रूप में की गई थी। पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गत 3 मई 2025 को थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम की टीम ने एक सूचना पर गुरुग्राम- फरीदाबाद रोड पर शिव नादर स्कूल, गुरुग्राम के पास फुटपाथ से थोड़ा दूर से खाली जगह से एक काले रंग के सूटकेस में एक 32-35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ क्राइम, फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वायड टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम में हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा अंकित किया गया।
पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा आईपीएस द्वारा उपरोक्त मुकदमा की संगीनता को मध्यनजर रखते हुए पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमें गठित करके सभी पुलिस टीमों को मृतका की पहचान करने व आरोपितों को काबू करने के विशेष आदेश/निदेश दिए गए। पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार अपराध शाखा इंचार्ज, सेक्टर -40 अमित कुमार की टीम ने मृतका के बारे में विभिन्न माध्यमों से काफी सूचनाएं एकत्रित की गई, जिनके परिणामस्वरूप मृतका की पहचान प्रवीण उर्फ रिया (उम्र 33 वर्ष) निवासी गाँव पारकसरकस, जिला तिलजला (पश्चिम-बंगाल) वर्तमान निवासी नाथु पुर, गुरुग्राम के रूप में हुई।अपराध शाखा , सेक्टर -40 के इंचार्ज अमित कुमार की टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए 02 आरोपितों को बुधवार को सेक्टर-40, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम दिनेश कुमार ( उम्र 22 वर्ष) निवासी गांव इंद्री जिला रामपुर (उत्तर-प्रदेश) व विप्लव विश्वास (उम्र 26 वर्ष) निवासी गांव प्रतापपुर जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) दोनों वर्तमान निवासी गांव सिकंदरपुर है। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दिनांक 02.05.2025 की रात को समय सुबह लगभग 2:00 बजे मृतका आरोपित दिनेश को नजदीक सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन, गुरुग्राम के पास मिली थी। आरोपित दिनेश महिला को साथ लेकर सिकंदरपुर में अपने किराए के मकान पर ले आया । उसी रात दोनों (आरोपित दिनेश व मृतका महिला) ने शराब का सेवन किया और रुपयों के लेनदेन को लेकर इनके बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान आरोपित दिनेश ने हाथों से मृत महिला का मुंह व नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपित दिनेश ने सुबह महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को एक सूटकेस में डाला तथा अपने साथी आरोपित विप्लव की मदद से शव वाले सूटकेस को एक बाईक पर रखकर ले गए तथा सूटकेस को सेक्टर -44, गुरुग्राम के नजदीक जंगल में फेंक दिया।आरोपितों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपित दिनेश गुरुग्राम में ही एक मैडिकल स्टोर पर काम करता है तथा आरोपित विप्लव DLF फेस-3, गुरुग्राम में पर्सनल ड्राईवर का काम करता है। ये दोनों गांव सिकंदरपुर, गुरुग्राम एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग कमरे में किराए पर रहते है। पड़ोस में रहने के कारण इसकी आपस में दोस्ती हुई थी।आगामी कार्रवाई के लिए आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आगामी कार्रवाई की जा रही है। मुकदमा अनुसंधान अधीन है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments