अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला:पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन और डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में पंचकूला ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज शहर में ट्रैफिक नियमों की सख्त पालना सुनिश्चित कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सिटी ट्रैफिक एसएचओ वीरेंद्र कुमार की अगुवाई में टीम ने सिर्फ पंचकूला शहर में कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में चालान काटे और कई वाहनों को इंपाउंड किया।
अभियान के दौरान पुलिस ने सेक्टर-20 क्षेत्र से 2 मॉडिफाइड/जुगाड़ व्हीकल इंपाउंड, एमडीसी से 1 ट्रक इंपाउंड, और 1 मोटरसाइकिल इंपाउंड की। वहीं बुलेट पर पटाखे बजाने पर 2 चालान, लेन चेंज के 34 चालान, नंबर प्लेट से संबंधित 19 चालान, और ड्रिंक एंड ड्राइव के 57 चालान किए गए। इसके अलावा अन्य श्रेणी के 3 चालान भी जारी किए गए। कुल मिलाकर ऑफलाइन 118 और ऑनलाइन 268 चालान जारी किए गए यानी केवल पंचकूला शहर में कुल 386 चालान किए गए।डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पंचकूला पुलिस लगातार ट्रैफिक अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि, “लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियमों का पालन कर नागरिक न केवल स्वयं सुरक्षित रह सकते हैं, बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकते हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments