अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: एंटी करप्शन ब्यूरो. रोहतक की टीम ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के मामले के आरोपित सोनू पटवारी (एच.के.आर.एन.) कार्यालय एच.एस.आई. आई. डी.सी., सेक्टर-17 बहादुरगढ़ को गिरफतार किया है। इसके बाद बीती रात आरोपित कुलवंत पटवारी, कार्यालय डी.आर.ओ. कम एल.ए.सी. झज्जर व सुनील (प्राइवेट व्यक्ति) निवासी गांव पुखरपुर तहसील मानेसर जिला गुरुग्राम को गिरफतार किया गया। शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि गांव कसार तहसील बहादुरगढ़ जिला झज्जर की जमीन का अधिग्रहण सरकार द्वारा वर्ष 2003 में एच.एस.आई.आई.डी.सी., बहादुरगढ़ के लिए किया गया। इसके बाद भूमि मालिकों द्वारा उनकी भूमि मुआवजा बढोतरी के लिए उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में याचिका दायर की गई।
उच्च न्यायालय द्वारा अपने आदेश दिनांक 6.11.2015 को मुआवजा बढ़ोतरी हेतु भूमि मालिको के हक में फैसला सुनाया गया। लेकिन आरोपित सोनू पटवारी, कुलवंत पटवारी द्वारा आरोपित सुनील (प्राईवेट व्यक्ति) निवासी गांव पुखरपुर तहसील मानेसर जिला गुरुग्राम के साथ मिलीभगत करके असली मुआवजा मालिकों को मुआवजा राशि अदा न करके पूरी तरह गैर कानूनी तरीके से कुल 1,08,74,568/-रूपए. मुआवजा राशि को आरोपित सुनील उपरोक्त के खाता न. 9170 110077746892 शाखा सराय औरंगाबाद,बहादुरगढ़ में ट्रांसफर कर दिया गया। इस सम्बन्ध में एसीबी रोहतक द्वारा मुकदमा संख्या 14 दिनांक 26.5. 20 25 धारा 409,419,420,467,468,471, 120 बी भा.द.स. व 13(1) सी. सहपठित 13(2) पी.सी.एक्ट, थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में दर्ज किया गया है। इस मामले में अन्य अधिकारी/कर्मचारी व प्राइवेट व्यक्तियों की संलिप्तता बारे तफ्तीश जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments