
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ बनाने, उपलब्ध कराने वाले, अवैध मादक पदार्थ बेचने व सप्लाई करने में संलिप्त नाइजीरिया मूल की 3 आरोपित महिलाएं को अपराध शाखा -43 गुरुग्राम की टीम ने किया अरेस्ट । दिल्ली में किराए पर बिल्डिंग लेकर अपने साथियों सहित चला रही थी मादक पदार्थ बनाने की फैक्ट्री। कब्जा से कुल 64 ग्राम MDMA (39+22 WHITE+3 BROWN), 09 ग्राम कोकीन, 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 06 बंडल काली टेप, 03 बंडल पैकिंग पॉलीथिन व 03 मोबाईल फोन बरामद।
इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गत शनिवार को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए नजदीक ग्रीन हेल्थ फार्मेसी सेक्टर-39, गुरुग्राम से अवैध मादक पदार्थों सहित 1 व्यक्ति को काबू करने में सफलता हासिल की थी, जिसकी पहचान आदर्श निवासी मोहल्ला बड़ी वाला बाईपास, जिला बदायूं (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। आरोपित आदर्श के कब्जा से 26 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MDMA बरामद करने पर इसके खिलाफ थाना सदर, गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा अंकित करके आरोपित गिरफ्तार किया गया।
उनका कहना है कि उनकी पुलिस टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपित आदर्श को अवैध मादक पदार्थ उपलब्ध कराने वाली नाइजीरिया मूल की 2 आरोपित महिलाओं को दिनांक 25.10.2025 को बख्तावर चौक, गुरुग्राम से काबू किया गया, जिनकी पहचान 1. PRECIOUS R/O VILLAGE ISIALANGWA STATE ABIA, NIGERIA PRESENT ADDRESS-FOOD EMPIRE NEAR BAJAJ SHOWROOM DEVIL ROAD DELHI & 2. GIFG R/O VILLAGE DEOTA STATE DEOTA, NIGERIA PRESENT ADDRESS-FOOD EMPIRE NEAR BAJAJ SHOWROOM DEVLI ROAD DELHI के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा काबू की गई नाइजीरिया मूल की इन दोनों आरोपित महिलाओं के कब्जा से 39 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MDMA बरामद करने पर इनके खिलाफ पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक अन्य मुकदमा अंकित करके दोनों को गिरफ्तार किया गया।

उनका कहना हैं कि पुलिस टीम द्वारा आरोपित महिलाओं से की गई पुलिस पूछताछ के उपरान्त इन्हें(आरोपित महिला PRECIOUS व GIFS) अवैध मादक पदार्थ उपलब्ध कराने वाले आरोपित को काबू करने के लिए आज रविवार को दिल्ली पुलिस की सहायता से खांनपुर, दिल्ली में बनी बिल्डिंग में रेड़ की गई और बिल्डिंग के 1 कमरे में 1 नाइजीरिया मूल की एक अन्य महिला जॉय निवासी गांव इका, राज्य डेल्टा (नाइजीरिया) तथा कमरे से अवैध मादक पदार्थ 25 ग्राम MDMA (22 WHITE+3 BROWN), 09 ग्राम कोकीन, 01 इलेक्ट्रिक तराजू, 06 बंडल काली टेप, 03 बंडल पैकिंग पॉलीथिन व 03 मोबाईल फोन मिले। कमरे में मिली महिला जॉय तथा इसके कब्जा से बरामद उक्त मादक पदार्थ व अन्य सम्बन्धित सामान/उपकरण बरामद होने पर आरोपित महिला जॉय को काबू करके गिरफ्तार किया गया। उनका कहना है कि पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि नाइजीरिया मूल की उपरोक्त तीनों आरोपित महिलाएँ करीब 2 साल पहले भारत में आई थी। ये अपने अन्य साथियों के साथ खानपुर, दिल्ली में किराए की बिल्डिंग में रहती है तथा नशीले/मादक पदार्थों का व्यापार करती है। आरोपित महिला PRECIOUS व GIFS उपरोक्त ने बताया कि इनकी साथी आरोपित महिला जॉय उक्त का नाईजीरियन दोस्त इन्हें मादक पदार्थ बेचने के लिए देता है, जिन अवैध मादक पदार्थों को ये दिल्ली से गुरुग्राम व अन्य स्थानों पर रेपिडो/कैब बुक करके बेचने तथा अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले अन्य लोगों को सप्लाई/डिलीवर करती है, जिसके बदले इन्हें प्रत्येक डिलीवरी के 2 हजार रुपए मिलते है। आरोपित महिला जॉय अपने नाईजीरियाई दोस्त से और ये दोनों (आरोपित महिला PRECIOUS व GIFS) जॉय मादक पदार्थ लेकर बेचने/सप्लाई/डिलीवरी करने का काम करती है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

