Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

कंटेनमेंट घोषित किए गए 13 इलाकों को आज पुलिस प्रशासन ने किया सील, घरों से बहार निकले तो जाओगे जेल: सीपी के. के.राव

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: कंटेनमेंट घोषित किए गए 13 इलाकों को आज जिला पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया हैं। इन कालोनियों और सेक्टरों के लोगों को थर्मल स्कैनिंग पूरी होने तक किसी को भी घरों से बाहर निकलने नहीं होने दिया जाएगा.यह जानकारी पुलिस कमिश्नर के.के. राव ने प्रेस रिलीज के माधयम से दिए हैं। नियम के उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
पुलिस कमिश्नर के.के.राव ने का कहना हैं कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी,सेक्टर- 37, सेक्टर -28, बड़खल गांव, सेक्टर- 16, सेक्टर -11, फतेहपुर तगा, ऐसी नगर, रनहेड़ा, खोरी, सेक्टर -3, चांद पुरा अरवा, मोहना को कंटेनमेंट घोषित किया गया है,को आज पूरी तरह से नाकेबंदी कर पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि डोर टू डोर थर्मल स्कैनिंग का कार्य पूरा नहीं होने तक उपरोक्त सभी एरिया में किसी को भी मोमेंट करने की अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाएगी। सिर्फ इन इलाकों में राशन वितरण के लिए डिलीवरी की छूट दी जाएगी। उनका कहना हैं कि जिला फरीदाबाद में कोविड-19 से पीड़ित व्यक्ति की सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर -0129-2415623, 88829-16056-10 पर दी जा सकती है।
राशन से संबंधित एवं अन्य सुविधा एवं किसी भी तरह की समस्या के लिए जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर -0129-2221000, 1,2, 3,4, 6, 7 or 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा पुलिस सहायता के लिए पुलिस कंट्रोल रूम नंबर -100, पुलिस व्हाट्सएप नंबर- 9999150000 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होनें  कंटेनमेंट घोषित किए गए 13 उपरोक्त इलाकों  में रहने वाले लोगों से अपील की है कि आदेशों का पालन करें, घरों में रहे, थर्मल स्कैनिंग का कार्य पूरा नहीं होने तक किसी भी तरह की मूवमेंट ना करें वरना पुलिस मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करेंगी।

Related posts

फरीदाबाद :ब्लाक में अधिकारियों की तैनाती न होने को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन

Ajit Sinha

ट्रक में महिला का अपहरण कर सुनसान जगह पर सामूहिक बलात्कार को अंजाम देने के आरोपित के साथ पुलिस की मुठभेड़-पकड़े गए।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : atharv news के खबर का असर : नगर निगम ने तोड़ी गई दुकानों को, फिर से बनाने के बाद, दोनों दुकानों की सीलिंग की।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!