Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

शादी का झांसा देकर लड़की से बलात्कार करने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार , जेल भेजा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : शादी का झांसा देकर लड़की के साथ बलात्कार करने के मामले में सोमवार को डीएलएफ फेस -3 पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे अदालत ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस की माने तो 30 जून को थाना डीएलएफ फेस -3 में दिल्ली की रहने वाली एक 25 वर्षीय युवती ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वर्ष- 2017 में उसकी ही कंपनी में काम करने वाले एक लड़के से मुलाकात हो हुई थी।



वर्ष -2017 में कम्पनी द्वारा आयोजित एक पार्टी में उसने उसे ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ डालकर, उसे अपने कमरे पर गुरुग्राम ले गया और बेहोशी की हालत में उसके साथ शारारिक सम्बन्ध बनाए। जब उसने इस बारे में उससे नाराजगी जाहिर की तो उसने उससे कहा कि हम दोनों शादी कर लेंगे। उसके बाद वह शादी का झांसा देकर लगातार बलात्कार करता रहा। पीड़िता की शिकायत पर थाना डीएलएफ -फेस 3 में कानून की उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए पीड़िता के साथ बलात्कार करने की वारदात को अंजाम देने वाले के आरोपी को 30 जून को ही U-Block DLF Ph-3, गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया । आरोपी का नाम संयम ग्रोवर निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,रोहतक, हाल निवासी U-55, DLF Ph-3, गुरुग्राम, उम्र 29 वर्ष है। पूछताछ के दौरान आरोपी संयम ग्रोवर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैं।

Related posts

स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड के बीच जमीन हस्तांतरण मामले में शामिल किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई।

Ajit Sinha

साइबर ठगी में संलिप्त शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक का आरोपित कर्मचारी पकड़ा गया।

Ajit Sinha

दिल्ली के सीलमपुर में एक नाबालिग लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी, दो समुदायों के बीच तनाव है, पोस्टर लगाए गए है।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!