Athrav – Online News Portal
खेल गुडगाँव

गुरुग्राम में सांसद खेल महोत्सव 2025 की शुरुआत, फिट इंडिया के संकल्प के साथ युवाओं को मिलेगा नया मंच।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व जैसे जीवन-मूल्यों से जोड़ते हुए खेल संस्कृति को जन आंदोलन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में आज गुरुग्राम में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन किया। कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय मंत्री के आगमन पर डीसी गुरुग्राम अजय कुमार ने उनका स्वागत किया। महोत्सव के शुभारंभ समारोह में पटौदी से विधायक श्रीमती विमला चौधरी, गुरुग्राम से विधायक श्री मुकेश शर्मा, बावल से विधायक डॉ. कृष्ण कुमार तथा कोसली से विधायक श्री अनिल यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि स्वस्थ, सक्षम और ऊर्जावान युवा ही विकसित भारत की सशक्त नींव रख सकते हैं तथा सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन स्थानीय खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें भविष्य की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करने का सुनहरा मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि खेलों में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि अनुशासन ही खिलाड़ी को कठिन परिस्थितियों में भी लक्ष्य तक पहुँचने की क्षमता प्रदान करता है।राव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को मिलने वाली खेल उपलब्धियों में हरियाणा के खिलाड़ियों का लगभग 40 प्रतिशत योगदान है, जिस पर पूरे प्रदेश को गर्व है। हरियाणा के खिलाड़ी देश का ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं और आज पूरे देश की नजर हरियाणा की खेल प्रतिभाओं पर है। उन्होंने कहा कि भले ही सभी प्रतिभागी विजेता न बन पाएं, लेकिन खेल भावना, मेहनत और अनुशासन ही सबसे बड़ी जीत होती है। राव ने कहा कि एक समय गुरुग्राम की पहचान खेलों के क्षेत्र में अलग मुकाम रखती थी और जिला अपने खिलाड़ियों के लिए जाना जाता था। उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि सामूहिक प्रयासों से गुरुग्राम सहित दक्षिण हरियाणा को पुनः उसी स्तर पर स्थापित किया जाएगा और यहां की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

राव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश में खेलों को नई दिशा और पहचान मिली है। खेलो इंडिया अभियान, फिट इंडिया मूवमेंट तथा पारंपरिक एवं स्वदेशी खेलों के संरक्षण को प्रोत्साहन देकर सरकार ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि स्वस्थ युवा ही विकसित भारत का आधार हैं। ऐसे प्रयास न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहे हैं, बल्कि स्वस्थ, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भारत के निर्माण में भी निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं।महोत्सव के अंतर्गत आयोजित 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस स्पर्धा में रेवाड़ी के अमित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि गुरुग्राम के अवनीश एवं आदेश ने क्रमशः तृतीय और द्वितीय स्थान हासिल किया। केंद्रीय मंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।महोत्सव के तहत तीनों जिलों में खेल प्रतियोगताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम, गुरुग्राम में एथलेटिक्स एवं बॉक्सिंग, रेवाड़ी में राव तुलाराम खेल स्टेडियम में कबड्डी (एनएस) एवं फुटबॉल, अहीर कॉलेज रेवाड़ी में फुटबॉल, नेहरू खेल स्टेडियम सिविल लाइन गुरुग्राम में वॉलीबॉल, जूडो, जिम्नास्टिक एवं हॉकी, जबकि डीएवी पुलिस लाइन नूंह में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर डीसी अजय कुमार, डीसीपी (ईस्ट) डॉ गौरव राजपुरोहित, एसीपी अमित भाटिया, एसडीएम बादशाहपुर संजीव सिंगला, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, खेल उपनिदेशक गिरिराज सिंह, जिला खेल अधिकारी आरती कोहली, गुरुग्राम भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, गुरुग्राम महानगर जिला अध्यक्ष अजीत यादव, भाजपा की रेवाड़ी जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, पूर्व मेयर विमल यादव तथा मधु आजाद, नूंह से जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, जाहिद चेयरमैन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। 

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: मतदाताओं को 25 मई के दिन मॉल्स व रेस्टोरेंट में मिलेगा डिस्काऊंट

Ajit Sinha

कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी पर गोली चला कर नोटों से भरे बैग छीनने की असफल कोशिश करने के चार आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha

गुरुग्राम की जल्द बदलेगी तस्वीर, नागरिकों के सुझावों पर एक्शन प्लान तैयार

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x