Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

पत‍ि ने काटा रेलवे ट्रैक, लिखा-पत्नी को ले जाओ, 50 करोड़ दे जाओ, वरना मचेगी तबाही

प्रेम व‍िवाह करने के बाद एक शख्स अपनी पत्नी से इतना ज्यादा परेशान हो गया क‍ि उसने हैरान कर देने वाला कदम उठा ल‍िया. सनकी शख्स ने एक रेलवे ट्रैक को काट द‍िया और वहीं एक लेटर छोड़ा ज‍िसमें ल‍िखा था क‍ि कोई मेरी पत्नी को वापस ले जाए और बदले में 50 करोड़ रुपये दे जाए, नहीं तो इससे भी भयानक तबाही मचेगी. यह घटना उत्तर प्रदेश के मऊ की है.जानकारी के अनुसार, मऊ में हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पास किसी सनकी ने रेलवे ट्रैक को ही दो इंच तक काट दिया. वहां उसने एक पत्र भी छोड़ा हुआ था जिसमें ल‍िखा था, “कोई उसकी पत्नी को ले जाए और 50 करोड़ रुपये दे जाए. यदि उसकी ये मांगें 2 दिन के अंदर पूरी नहीं की गई तो इससे भी बड़ी तबाही मचा देगा.



वहां से गुजर रहे एक अन्य शख्स ने वहां पड़े लेटर को देखा तो तुरंत इसकी सूचना रतनपुरा स्टेशन मास्टर को दी. उसी समय वहां से एक पैसेंजर ट्रेन गुजरने वाली थी.स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना म‍िलते ही घटनास्थल से कुछ मीटर पहले ही ट्रेन को रोक द‍िया गया. रेलवे ट्रैक कटने की वजह से रेलवे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. वहां पहुंचे रेलवे और पुल‍िस अधिकारियों ने धमकी भरे पत्र को जब्त कर लिया.पुल‍िस ने बताया क‍ि किसी सनकी शख्स ने रेलवे ट्रैक को काट दिया. उसने प्रेम विवाह से परेशान होकर अपनी पत्नी को मायके भेजने के बारे में एक लेटर में जिक्र किया और तबाही मचाने की धमकी दी. पुलिस तेजी से इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग:गृह मंत्री अनिल विज ने प्राथमिक शिक्षक की गाड़ी में जलने से मौत मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्यूरो को सौंपी

Ajit Sinha

साउथ रेंज रेवाड़ी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहनों के चालान कर एक करोड़ से अधिक का जुर्माना,1435 वाहनों को इंपाऊंड किया।

Ajit Sinha

भाजपा, दिल्ली में 63 लाख लोगों के घर और दुकानों पर बुलडोज़र चलाने की तैयारी में है-अरविन्द केजरीवाल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!