Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

होम इंडिया क्रेडिट इंडिया कंपनी ने  पुलिस कर्मियों को साइबर क्राइम रोकने की दिशा में  प्रतिक्षण किया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: पुलिस कमिश्नर के कांफ्रेस हॉल में साइबर क्राइम को लेकर आज होम इंडिया क्रेडिट इंडिया कंपनी ने सम्बंधित पुलिस कर्मियों को साइबर क्राइम रोकने और जानकारी के प्रति  जागरूक किया। यह कार्यक्रम पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकिल के दिशा -निर्देश पर आयोजित किया गया था। इस आयोजन के माध्यम से होम क्रेडिट इंडिया के साईबर एक्सपर्टस द्वारा साईबर अपराधों के बारे में विस्तारपूर्वक  जानकारियां देते हुए जागरुक किया गया। होम क्रडिट इंडिया ने गुरुग्राम पुलिस के साथ यह एक अनूठी पहल शुरू की। इस आयोजन को मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से वित्त उद्योग में साईबर धोखाधड़ी से संबंधित नवीनतम प्रणाली व कौशल की जानकारियां प्रदान करना है।

यह पहल वित्तीय धोखाधड़ी और साइबर अपराध से संबंधित जटिल मामलों की जांच करने वाले अधिकारियों के लिए सर्वोत्तम व साईबर अपराधों/धोखाधङी के मामलों को सुलझाने में व इन अपराधों को रोकने में बहुत कारगर साबित होगी व पुलिस तकनीकी को नया बल प्रदान करेगी। इस आयोजन के माध्यम से हिमांशु शर्मा और विनीत वालिया,होम क्रेडिट इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधकों ने वर्तमान में धोखाधड़ी रुझानों के बारे में अपने विचार सांझा करते हुए,  भारत में वित्तीय धोखाधड़ी और साईबर अपराधों के खतरे के बारे में विस्तारपूर्वक बातें कही।



इस प्रशिक्षण आयोजन में साईबर स्टैकिंग,साईबर बदमाशी,वेब जैकिंग, ऑनलाइन डेटा चोरी, वायरस प्रसार, विशिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि धोखाधड़ी के तरीकों पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया गया। इस आयोजन के माध्यम इस बारे में भी गहनता से विचार किया गया कि साईबर अपराधों/धोखाधङी जैसे अपराधों से निपचने के लिए एक प्रभावी साईबर अपराध प्रबंधन रणनीति बनाई जाए तथा उसके तहत प्रशिक्षण देकर एक ऐसा मंच तैयार किया जाए, जो ऐसे अपराधों से लड़ने में सक्षम हो।

Related posts

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक अशोक कुमार गर्ग ने पदभार ग्रहण किया।

Ajit Sinha

देवर ने अपनी ही भाभी की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी, अपनी मां को बचाने आए भतीजे पर भी चाकू से किया हमला।

Ajit Sinha

बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में भी अब यह लिफट नही रूकेगी और निरंतर चलती रहेगी: डीसी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!