Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय

महिलाओं की सुरक्षा के लिए वरदान साबित हो रहा हैं हिम्मत ऐप,यूजर्स 44,785 से बढ़ कर 98,876 हो गई हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली : उपराज्यपाल, दिल्ली द्वारा आज शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अजनेरी गेट साइड पर महिला सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए उनके लिए परिवहन को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए उदघाटन किया । दिल्ली पुलिस ने महिला सुरक्षा को सदैव प्राथमिकता दी हैं आज महिलाएं परिवहन के सभी साधनों का उपयोग करती है । मैट्रो से लगभग 30 लाख, एयरपोर्ट से डेढ लाख व रेलवे से 13 लाख लोग प्रतिदिन सफर करते हैं । इनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए परिवहन के सभी साधनों को QR Code- Himmat Plus से जोड दिया गया है ।



हिम्मत ऐप की शुरूआत 1 जनवरी , 2015 में की गई थी । पहले ये केवल emergency safety app था व इसके यूजर्स की संख्या केवल 44,785 ही थी । हिम्मत ऐप को QR code- Himmat plus में upgrade कर दिया गया और आज इसके user की संख्या 98,876 है । Himmat Plus app को उप-राज्यपाल ने 6 फ़रवरी 2018 को शुरूआत की थी । Himmat Plus QR Code को scan करके details प्राप्त कर महिला सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है ।

लगभग 3 हजार Auto/ Taxies/e-rickshaws Transport Range के QR Code से जुडे हैं । हमारा उद्देश्य है कि Himmat Plus का ये App प्रत्येक महिला के मोबाइल में हो ताकि वे अपने आपको और अधिक सुरक्षित महसूस कर सकें ।

Related posts

प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर, उसके शव को आरी से काट कर किए कई टुकड़े, टुकड़ों को बैग में डाल कर जंगलों फेका।

Ajit Sinha

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे मेरा अपमान करते हैं-राहुल गांधी

Ajit Sinha

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व दीपेंद्र हुड्डा की शानदार अगवानी से राहुल गांधी हुए गदगद।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!