Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा सरकार ने आज फरीदाबाद पुलिस के सब इंस्पेक्टर रामबीर सिंह और एक पटवारी के खिलाफ केस दर्ज करने के दिए आदेश।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति पाए जाने पर एक पटवारी व पुलिस विभाग के एक उप निरीक्षक के विरुद्ध मुकदमें  दर्ज करने के आदेश दिए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य चौकसी ब्यूरो, हरियाणा द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में निहाल सिंह पटवारी, कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, करनाल व उप निरीक्षक रामबीर सिंह, जिला पुलिस पलवल के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।         

प्रवक्ता ने बताया कि  महल सिंह निवासी करनाल व अन्य ने निहाल सिंह पटवारी के विरुद्ध एक शिकायत दी थी कि उक्त पटवारी ने सरकारी नौकरी में रहते हुए नाजायज तरीके से चल व अचल सम्पत्ति अर्जित की है। इस शिकायत की जांच राज्य चौकसी ब्यूरो, करनाल द्वारा की गई जिसमें उक्त शिकायत सही पाई गई। दूसरा मामला राज्य चौकसी ब्यूरो, फरीदाबाद की सूचना रिपोर्ट पर दर्ज किया गया था जिसमें आरोप था कि उप निरीक्षक रामबीर सिंह ने अपनी नौकरी के दौरान नाजायज तरीके से धन कमाकर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की है।

राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा की गई जांच में आरोप सत्य पाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा की गई जांच से सहमत होते हुए उपरोक्त दोनों सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के अर्न्तगत मुकदमें  दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

Related posts

13 लाख रूपए चोरी होने का ड्रामा नहीं चल सका. आरोपी स्टाफ पकड़ा.एक साथ 13 लाख देखकर लालच आ गया था

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: बीजेपी-जेजेपी के सिर्फ किरदार बदले हैं, लेकिन उनका गठजोड़ वहीं है- हुड्डा

Ajit Sinha

फरीदाबाद : रंगों के त्योहार का आनंद लें,लेकिन अपने स्वास्थ्य का सबसे पहले ध्यान दें, रंगों के प्रयोग का सोच समझकर इस्तेमाल करें,डा. अमित, डा. निखिल

Ajit Sinha
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!