अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: वन विभाग एंव नगर निगम की संयुक्त टीम ने आज बड़खल -सूरजकुंड रोड पर अवैध रूप से बने फार्म हाउस एंव बैकेट हॉल जबरदस्त तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। आज सोमवार लगभग आठ फार्म हाउस एंव बैकेट हॉल को तोडा गया है। आज जो अवैध फार्म हाउस एंव बैकेट हॉल तोड़े गए है इसमें हरियाणा के पूर्व मंत्री और एक कांग्रेस विधायक के फार्म हाउस एंव बैकेट हॉल शामिल है। वन विभाग द्वारा लगातार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अवैध फार्म हाउस एंव बैकेट हॉल पर तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रही है। अभी तोड़फोड़ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
खबर के अनुसार वन विभाग एवं नगर निगम एनआईटी की संयुक्त टीम आज लगभग दो सौ से अधिक पुलिस कर्मी के साथ बड़खल -सूरजकुंड रोड पर पहुंची, इस दौरान टीम के साथ लगभग 8 से 10 अर्थमूवर मशीन थे , अलग -अलग दिशा में तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए चार टीमें गठित की गई थी और तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई आज भारी पुलिस के साए में हरियाणा के पूर्व मंत्री के फार्म हाउस , बैंकट हॉल, कांग्रेस विधायक के फार्म हाउस, राज बिलास बैंकेट हॉल, हिल टॉप सहित कई बैकेट हॉल एवं फार्म हाउस को मलबे में बदल दिया। अब तक वन विभाग की टीम ने काफी अवैध रूप से बने अवैध फार्म हाउस एंव बैंकेट हॉलों को मलबे में तब्दील कर चुकी है। आगे भी तोड़फोड़ का सिलसिला जारी रहेगा। एमसीएफ अधिकारी सतीश पराशर, रॉयल गार्डन, आईजी फार्म , राज विला , सीबीआर ढाबा , हिल टॉप, मंत्री , पूर्व मंत्री , विधायक के भी फार्म हाउस शामिल है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments