अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बड़खल मेट्रो स्टेशन के सामने फ्लाई ओवर पर आज सांय साढ़े 5 बजे एक टाटा इंडिगो कार में शार्ट सर्किट के कारण भयंकर आग गई। गनीमत यह रहीं की कार सवार एक शख्स वक़्त रहते अपने कार से उत्तर कर बाहर निकल आया। कार से निकलने में जरा भी देर करता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। जब तक मौके पर फायर बिग्रेड की गाडी पहुंचती तब तक पूरी कार धु -धु कर जल कर ख़ाक हो गई।
पुलिस के मुताबिक उन्हें आज सांय तक़रीबन साढ़े पांच बजे सूचना मिली की कि बड़खल मेट्रो के समीप फ्लाई ओवर पर एक कार में भयंकर आग लग गई हैं जिससे के कारण फ्लाई ओवर पर जाम की स्थिति बन गई हैं।
इस सूचना के तुरंत बात सेक्टर -19 की पुलिस चौकी की पुलिस और साथ में सूचना देने के बाद फायर बिग्रेड की गाडी भी मौके पहुंच गई और लगी आग पर दमकल कर्मियों ने तुरंत काबू पा लिया। पुलिस की माने तो कार टाटा इंडिगो थी जिस में सिर्फ एक शख्स था जोकि घटना की भनक लगते ही अपने कार से बाहर निकल आया गया था। वह शख्स अपने कार से दिल्ली से बल्लभगढ़ की तरफ जा रहा था।