
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
जेट/प्राइवेट प्लेन उपलब्ध कराने वाली कंपनी के साथ बिजनेस डील के नाम पर इन्वेस्टमेंट कराकर धोखा धडी करने के एक मामले में पार्क डेवलपमेंट करने वाली कंपनी का आरोपी डायरेक्टर को अपराध शाखा -2 गुरुग्राम की टीम ने आज शनिवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम राकेश शर्मा (उम्र 42 वर्ष, शिक्षा एम. बी.ए) निवासी सेक्टर 42, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) हैं। गिरफ्तार आरोपी ने बिजनेस डील के नाम पर शिकायतकर्ता के साथ 1 करोड़ 40 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25.08.2024 को एक शिकायत आर्थिक अपराध शाखा-II, गुरुग्राम से जांच करने उपरान्त डाक के माध्यम से थाना राजेंद्र पार्क, गुरुग्राम में प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायत के माध्यम से शिकायतकर्ता ने बताया उसकी कंपनी (विंड बोरन एयर प्राइवेट लिमिटेड ) किराए पर प्राइवेट जेट उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। शिकायतकर्ता को एक कम्पनी (वर्ल्ड वाइड जू डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड) जो देश व विदेश सोसायटी व कॉरपोरेट ऑफिस में पार्क डेवलपमेंट करने का काम करती है,उसके द्वारा संपर्क किया व बताया कि उनके क्लाइंट इंडिया से व विदेश से आते जाते है जिनको चार्टर प्लेन की आवश्यकता होती है उनको शिकायतकर्ता की कंपनी के साथ चार्टर प्लेन उपलब्ध कराने के बारे में दिनांक 27.03.2025 को एक डील की गई जिसके लिए शिकायतकर्ता को विश्वास में लेकर 2 करोड़ 40 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट के बारे में बताया जो शिकायतकर्ता की कंपनी ने दिनांक 15.04.2025 को उपरोक्त 2 करोड़ 40 लाख की राशि वर्ल्डवाइड जूं डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के नाम चेक के माध्यम कर दी गई व वर्ल्डवाइड जूं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा समझौते के अनुसार दिनांक 15.04.2025 तक ना कोई बिजनेस प्लान व डील के अनुसार कोई काम किया न संबंधित कागजात उपलब्ध कराए।

शिकायतकर्ता द्वारा जब अपनी इंवेस्टमेंट की हुई राशी लौटाने की कही तब उपरोक्त कंपनी वर्ल्डवाइड जूं प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चैक दिया गया जो बैंक से भुनाने पर उपरोक्त चेक बाउंस पाया पाया। दिनांक 06/07.05.2025 को वर्ल्ड वाइड जू डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 1 करोड़ शिकायतकर्ता को दिए गए । उपरोक्त वर्ल्ड वाइड जू डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर द्वारा शिकायतकर्ता को बिजनेस प्लान का झूठा वादा करके व संबंधित कागजात उपलब्ध न कराकर 1 करोड़ 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के संबंध में प्राप्त शिकायत पर थाना राजेंद्र पार्क, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा अंकित किया गया। इस मुकदमा का अनुसंधान आर्थिक अपराध शाखा-II, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा किया गया।उनका कहना है कि आर्थिक अपराध शाखा -II, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दिनांक 17.10.2025, शुक्रवार को फिरोजपुर, जयपुर, राजस्थान से 1 आरोपी को काबू किया, जिसकी पहचान राकेश शर्मा (उम्र 42 वर्ष, शिक्षा एम. बी.ए) निवासी सेक्टर 42, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई। आरोपी से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह यह वर्ल्ड वाइड जू डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर है जो कम्पनी देश व विदेश में बड़े पार्क डेवलपमेंट करने का काम करती है व इसने शिकायतकर्ता के साथ इंडिया से बाहर के लोगों को चार्टर प्लेन किराए पर दिलाने की बिजनेस डील के नाम पर 2 करोड़ 40 लाख रुपए अपनी कंपनी के खाते में ट्रांसफर करवाए थे व बिजनेस डील के नाम शिकायतकर्ता अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करने की वारदात को अंजाम दिया।
अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

