अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
कार चालक की कार चलाते हुए एकदम से हालात ज्यादा ख़राब हो गई, और सड़क पर चल रही कार की बदलते चाल को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात जोनल अधिकारी व एएसआई कृष्ण कुमार की नजर पड़ी, और उन्होनें दौड़ कर देखा की कार में कार चालक बेहोशी की हालत में पड़ा है। तभी उन्होनें अपने साथियों की मदद से बेहोश पड़े कार चालक को कार से तुरंत बाहर निकाला, और नीचे लेटा कर उसे बिना देर किए हुए सीपीआर काफी देर तक देने के बाद, कार चालक होश में, फिर उसे पानी पिलाया गया। इस तरह से आज उसकी जीवन को बचाई गई, फिर कार चालक को उसके भाई को बुलाकर उसके हवाले कर दिया। कार चालक व कार चालक का भाई जोनल अधिकारी व एएसआई कृष्ण कुमार का नया जीवन देने के लिए दिल से धन्यवाद करते हुए नजर आए।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को यातायात पुलिस गुरुग्राम में तैनात जोनल अधिकारी मेंदाता एएसआई कृष्ण कुमार दोपहर लगभग 12 बजे अपनी ड्युटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होने सड़क पर देखा कि एक कार कुछ झटके लेते हुए रोड़ पर अचानक बंद हो गई। एएसआई कृष्ण कुमार बिना कोई देर किए उसी समय कार के पास पहुचें तो उन्होंने देखा कि कार चालक गाड़ी में बेहोशी की हालत में था। जोनल अधिकारी ने तुरंत कार चालक को अपने साथी कर्मचारियो व आमजन की सहायता से गाड़ी का दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला। कार चालक की हालत को देखते हुए एएसआई कृष्ण कुमार ने अपनी नौकरी के दौरान एमरजेंसी की स्थिति में घायल की मदद करने के लिए सिखलाई गई सीपीआर प्रणाली का उपयोग करते हुए उसकी छाती जोर-जोर से दबाई जिससे कुछ समय बाद ही कार चालक के शरीर में कुछ चेतना आई।
एएसआई कृष्ण कुमार ने कुछ समय बाद कार चालक को होश आने पर उसे पानी पिलाया और थोडा आराम कराया जिसके बाद उसकी शारीरिक स्थिति ठीक नजर आई। इसी दौरान कार चालक के मोबाइल पर एक फोन आया जो एएसआई कृष्ण कुमार ने मोबाइल फोन को उठाया तो उसने बताया कि वह फोन उसके भाई का है जिस पर एएसआई कृष्ण कुमार ने कार चालक के भाई को पूरा वाकया बताया। फोन पर बात कर रहे उसके भाई ने बताया कि वह मेरा भाई है जिसका नाम व पता अजीत पुत्र बनवारी कटारिया निवासी नजदीक मौजी वाला कुआं, गुरुग्राम का है। एएसआई कृष्ण कुमार ने उसके भाई को अपनी ड्युटी की लोकेशन बताई जिस पर कुछ समय बाद ही उसका भाई पहुंच गया। उसके भाई ने बताया कि अब वो अपने भाई का चेकअप/इलाज खुद करा लेगा।
कार चालक व उसके भाई ने गुरुग्राम पुलिस में तैनात जोनल अधिकारी मेंदाता एएसआई कृष्ण कुमार का जान बचाने के लिए दिल से धन्यवाद किया। उसके भाई ने कहा कि आज आपकी वजह से सही समय पर सीपीआर प्रणाली का उपयोग करने से मेरा भाई जिंदा बच पाया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments