अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
लिव इन में रह रही एक महिला ने जब उसपर दूसरी शादी करने दबाव बनाया,और उसके घर उत्तराखंड में पहुंच गई तो हंगामा मच गया,और झगड़ा हो गया ,से नाराज शख्स ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसकी एक चाकू से वार कर बड़े ही बेहरमी से हत्या कर दी, और एक चादर में लपेट कर उत्तराखंड के नंदा नहर के पुल के नीचे फेंक दिया। इस सनसनीखेज वारदात का रहस्य तब सामने आया जब मृतका की बहन ने गुरुग्राम के पीएस सेक्टर-5 में उसके गायब होने की शिकायत की, जांच के दौरान पुलिस ने महिला की सनसनीखेज हत्या करने का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर उसके निशान देही पर मृतका के शव को बरामद कर लिया है, आरोपित मुस्ताक अहमद को अब गिरफ्तार कर लिया है। मृतका महिला पहले से थी तलाकशुदा।पहली शादी से है 17 तथा 14 साल के दो बच्चे है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला द्वारा पीएस सेक्टर-5, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत में बताया कि उसकी 35 वर्षीय बहन गायब है। इस शिकायत पर पीएस सेक्टर-5, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पीएस सेक्टर-5, गुरुग्राम की पुलिस ने जांच की तथा गुमशुदा महिला का पता लगाने के प्रयास किए। पुलिस अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त गुमशुदा महिला एक मुस्ताक अहमद (उम्र-31 वर्ष) निवासी गांव गोरी खेड़ा जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के साथ गुरुग्राम में लिव-इन में रहती थी। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाश करके उत्तराखंड से काबू किया। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उसने उपरोक्त महिला की नंदा नहर गांव नदन्ना उत्तराखंड में हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपित की निशानदेही पर महिला के शव को उत्तराखंड में नंदा नहर गांव नदन्ना उत्तराखंड के पुल के नीचे से बरामद किया और उपरोक्त मुकदमा में हत्या से संबंधित धाराएं ईजाद (जोड़ी) की गई व आरोपित को गिरफ्तार किया गया। उनका कहना है कि आरोपित से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपित उत्तराखंड में टैक्सी चलाने का काम करता था। वर्ष-2022 में उत्तराखंड में ही मृतका की मां बीमार हुई थी। मृतका अपनी मां को इलाज के लिए दो-तीन बार उपरोक्त आरोपित की टैक्सी में लेकर गई थी। इसी दौरान इन दोनों की आपस में मुलाकात हुई थी। इसके बाद ये दोनों गुरुग्राम आ गए जहां पर मुस्ताक टैक्सी चलाने का काम करने लगा तथा मृतका लड़की कुछ अन्य घरेलू काम करने लगी। इस दौरान ये दोनों 2 वर्षों तक लिव-इन में रहे। अक्टूबर-2024 में दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपित मुस्ताक महिला को गुरुग्राम में ही छोड़कर वापस उत्तराखंड आ गया और बाद में मृतका भी अकेली उत्तराखंड आ गई और मुस्ताक के घर चली गई, वहां पर भी इनका झगड़ा हुआ। आरोपित के घर वालों ने झगड़े के चलते इन दोनों को बेद खल करके दोनों को घर से निकाल दिया। दिनांक 15.11.2024 को आरोपित मृतका को लेकर अपनी बहन के पास गांव खटीमा जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) में एक दिन रुका तथा दिनांक 16.11.2024 को घुमाने के बहाने से मृतका को नदन्ना नहर गांव नदन्ना जिला उद्यम सिंह नगर (उत्तराखंड) ले गया तथा महिला से पीछा छुड़ाने के लिए यही पर चाकू से वार करके मृतका की हत्या कर दी तथा उसके शव को बेड शीट में लपेटकर नहर के पुल के नीचे छुपा दिया। इसके बाद आरोपित पुलिस से बचने के लिए उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर छुपा रहा। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसकी नवंबर 2024 में शादी हो गई थी। जिसका मृतका को पता चलने पर इनके बीच विवाद हुआ। उत्तराखंड में पंचायती तौर पर भी इस विवाद को निपटाने की कोशिश की गई थी। मृतका ने पीड़ित पर शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी का दबाव बनाया तो वह उसकी हत्या करके मंगलौर कर्नाटक में जाकर छुप गया था ।आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपित को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। मुकदमा अनुसंधान अधीन है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments