Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक

आम आदमी पार्टी ने आज फूका मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर का पुतला, माफ़ी मांगे।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को बी. के. चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूका। अमर शहीद मंगल पांडे के विषय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई टिप्पणी को निंदनीय बताते हुए सीएम से माफी मांगने की अपील की। जिला अध्यक्ष हरेन्द्र भाटी एवं आप नेता धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में लोकसभा अध्यक्ष जोगिंनदर वशिष्ठ,जिला सचिव विनोद भाटी,बडखली विधान सभा अध्यक्ष धरमवीरभड़ाना,महिलाा जिला अध्यक्ष गीता शर्मा, सुमन वशिष्ठ, वीणाा वशिष्ठ,लोकेश अग्रवाल, पूणम झा, डॉ शक्ति शर्मा, प्रमोद शर्मा, सोहन राज,सहित टीम के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हरेन्द्र भाटी एवं धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि जो मुख्यमंत्री देश को आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों का सम्मान करना नहीं जानता, वो प्रदेश की बागडोर क्या संभालेगा। उन्होंने इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री से प्रदेश की जनता से माफी मांगने की अपील की और कहा कि मुख्यमंत्री को इतनी समझ नहीं है कि वो क्या बोल रहे हैं। वो एक जिम्मेदार नागरिक हैं और खुद ही इस तरह का वक्तव्य बोल देते हैं, इससे जाहिर होता है कि उनमें समझ की कमी है। उनकी इसी नासमझी को प्रदेश के आला अधिकारी भी जानते हैं, इसलिए पूरे प्रदेश में अफसरशाही कायम है। फरीदाबाद के वर्तमान हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए उक्त नेताओं ने कहा कि फरीदाबाद को क्राइम सिटी के नाम से जाना जाने लगा है।



आज न तो यहां पर आम नागरिक सुरक्षित है, न नेता और न ही लोकतत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकार। आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि आज भाजपा नेता अहम के घोड़े पर सवार होकर चल रहे हैं, इसलिए वो न तो आम जनता को न ही देश के वीर सपूतों को कुछ समझ रहे हैं। परंतु अभिमान का जल्द ही नाश होता है और
आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की, कि अगर प्रदेश को भाजपा की लूट से बचाना है तो आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपे। जिस प्रकार आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पानी, बिजली,शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई हैं,वो ही हरियाणा में भी लोगों को दी जाएंगी।

Related posts

केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी आज यहां निर्माणाधीन ईस्टर्न पैरीफैरल एक्सप्रैस-वे के निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मीडिया डैलीगेट्स के साथ सांझा की ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: दो मोटरसाईकिलों के बीच हुई टक्कर के बाद एक शख्स को पिस्तौल की नोक अपहरण कर ले जाने 3 आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha

पलवल: जिला में मुनीष शर्मा आईएएस ने संभाला जिला उपायुक्त का पदभार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!