Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी फरीदाबाद

कॉलेज फेस्ट को कामयाब बनाने के लिए सभी छात्रों का धन्यवाद- डॉ. संजय श्रीवास्तव

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में दो दिवसीय कॉलेज‘Resurrection-2019’ फेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के करीब 50 कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। दो दिन तक चले कॉलेज फेस्ट में बैटल ऑफ बैंड्स, सोलो और ग्रुप डांस, सोलो और ग्रुप सिंगिंग, थिएटर, टैटू मेकिंग, फैशन शो, फेस पेंटिंग, मोनो एक्टिंग, शेर-ओ-शायरी, कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग और पोटरफाइल कॉम्पिटीशंस का आयोजन किया गया। 



वेंकटेश्वर कॉलेज, मोतीलाल नेहरू, मैत्री कॉलेज, शहीद भगत सिंह कॉलेज, लेडी इर्विन कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, जगन्नाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, श्री ओरबिंदो, आईपीयू, जीजीयू, जामिया हमदर्द, एमिटी नोएडा समेत कई कॉलेज  फेस्ट का हिस्सा बने।बैटल ऑफ बैंड्स में वेंकटेश्वर कॉलेज, डांस में मैत्री और शहीद भगत सिंह कॉलेज, वेस्टर्न सोलो सिंगिंग में बिजॉय और हिंदी सोलो सिंगिंग में शिवांगिनी,  सोलो डांस में डीडीयू कॉलेज की शिवानी, मोनो एक्टिंग में जामिया के सुफियान खान विजेता बने।मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कॉलेज में आए सभी छात्रों का स्वागत किया और उन्होंने रिजरेक्शन की कोर टीम का भी प्रोत्साहन किया। उन्होंने कहा, हर कॉलेज छात्र को इस दिन का इंतजार रहता है, फेस्ट की तैयारी कई महीनों से चल रही थी। इसे कामयाब बनाने के लिए सबका धन्यवाद। 

Related posts

थाना साइबर सेल ने देश के युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 80 लाख की ठगी करने के 6 आरोपितों को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : विपुल मोटर्स के वर्कशॉप में आज तड़के अचानक लगी भयंकर आग, 4 गाड़ियां जल कर हुई खाक।

Ajit Sinha

मानव रचना ने स्मार्ट सिटी में शहरी जलभराव और भूजल की कमी के सह समाधान के लिए परियोजना का लोकार्पण किया

Ajit Sinha
error: Content is protected !!