Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

शिक्षक पर छात्राओं ने लगाया अश्लील बातें करने का लगाया आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया   

गुरुग्राम: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में एक शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोप है कि टीचर छात्राओं से गलत हरकत करता था और उनसे गंदी-गंदी बातें करता था। आरोपित फरुखनगर के गांव खंडेलवला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाता है। अध्यापक पर दसवीं कक्षा की चार छात्राओं ने छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया। छात्राओं का कहना है कि अध्यापक कई दिनों से ऐसी हरकत कर रहा था। सोमवार को फिर से जब उसने एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की तो छात्राओं ने अपने परिजनों को बता दिया।



परिजन स्कूल पहुंच गए और हंगामा कर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में फरुखनगर थाने की पुलिस टीम पहुंची और आरोपित अध्यापक को थाने ले आई। उधर , आरोपित टीचर ने छेड़छाड़ की घटना से इनकार किया है। आरोपित ने सफाई दी कि छात्रा आज दूसरी ओर मुंह किए बैठी  थी तो उसने कंधा पकड़कर सीधे बैठने को कहा था। साजिश के तहत आरोप लगाए गए हैं। जबकि छात्रा के परिजनों ने थाने में शिकायत दी कि आरोपित अध्यापक की नियुक्ति  इस स्कूल में 24 अगस्त को हुई थी। अगले दिन से ही उसने छात्राओं के साथ गलत बातें करनी व हरकत करनी शुरू कर दी।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की माने तो  आरोपी टीचर  को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।  जांच में आरोप सही पाए गए तो आरोपी टीचर  के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Related posts

मौसी मुझे दोहरे हत्याकांड में फंसना चाहती थी,उसके साथ मेरा प्रॉपर्टी विवाद था, इस लिए मैंने उसकी हत्या कर दी- अरेस्ट  

Ajit Sinha

गुरुग्राम में 18वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस-कम-एक्सपो-2025′ आज से

Ajit Sinha

17 वर्षीय किशोर का अपहरण करके सनसनीखेज हत्या करने के मामले में तीन और आरोपित पकड़े गए।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!