Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

सूर्य देव ने कासन गांव में आयोजित पहाड की बहतरी काज में गांव  की रसम पगड़ी भेंट की।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: ग्राम कासन में आयोजक रमेश कुमार (पूर्व सरपंच कासन), उनके भाई सुरेंद्र कुमार एवं समस्त ग्राम वासी कासन द्वारा नर्मदा फार्म हाउस, मोकलवास रोड, ग्राम कासन, गुरूग्राम पर अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती नर्मदा देवी धर्मपत्नी मोहर सिंह की याद में पहाड़ की बहतरी का काज किया। लंबरदार धर्म सिंह बादशाहपुर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनकी अध्यक्षता में सभी काम बहुत ही शांतिपूर्ण संपन्न हुए। प्रत्येक 72 गांव से प्रति निधि अपने अपने गांव की पगड़ी लेकर उपस्थित हुए वहीं नखरौला गांव से प्रतिनिधि सूर्य देव द्वारा ग्राम नखरौला की पगड़ी भेंट की गई।

अनेकों बड़ी-बड़ी हस्तियों द्वारा पगड़ी भेंट की गई। पटौदी विधानसभा विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने भी पगड़ी पहुंचाई और समाज ने भी उन्हें पगड़ी बांधकर सम्मानित किया, नखरौला गांव से हरपाल  सिंह, रामनिवास, दलीप, विजयपाल, रामचंद्र आदि रसम पगड़ी पर उपस्थित रहे। नखरौला से पूर्व सरपंच एवं वर्तमान लंबरदार रवि दत्त ने रसम पगड़ी के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। माना जाता है कि मां-बाप के लिए काज करना एक यज्ञ समान होता है। इसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए एवं पुण्य अर्जित करने के उद्देश्य से 72 गांव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को चिट्ठी भेजकर व मुनादी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को आमंत्रित करके भोजन कराया जाता है एवं रागनी कंपटीशन द्वारा आए हुए व्यक्तियों के सम्मान में मनोरंजन की व्यवस्था की जाती है। बाद में उनके परिवार के वरिष्ठ सदस्य को प्रत्येक 72 गांव से पहुंचे प्रतिनिधि अपने अपने गांव की सम्मान की पगड़ी भेंट करते हैं।

मां बाप ने जो समाज में स्थान प्रतिष्ठा प्राप्त की है उनकी अनुपस्थिति में परिवार के वरिष्ठ सदस्य को पगड़ी बांधी जाती है। इसी क्रम में रमेश कुमार (पूर्व सरपंच) को पहाड़ की बहतरी की पगड़ी बांधी गई। उन्होंने समाज द्वारा भेंट की गई पगड़ी की लाज रखी और भविष्य में पगड़ी की लाज रखेंगे। अपने मां बाप कि समाज में प्रतिष्ठा को बनाए रखेंगे व और ऊपर उठाएंगे। पगड़ी इस बात का प्रतीक है जो उन्हें बांध कर सम्मानित किया गया। यह समाज द्वारा दिया गया एक बड़ा सम्मान होता है जो सम्मान रमेश कुमार पूर्व सरपंच को समाज द्वारा प्रदान किया गया है। रसम पगड़ी पर लंबरदार बाबूलाल, लंबरदार सूरत सिंह, लंबरदार मलखान, लंबरदार राज, प्रेमपाल, सरपंच सत्य देव,  वेद प्रकाश रामपुरा, अजीत पार्षद, रविदत्त सरपंच, सूर्य देव नखरौला, हरपाल सिंह, रामनिवास, विजयपाल, रामचंद्र पहलवान एवं 72 गांव से आए हुए सभी सरपंच लंबरदार एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी कार्य बहुत ही शांति पूर्वक ढंग से संपन्न हुए।

Related posts

गुरुग्राम ब्रेकिंग: दिनचर्या में ध्यान व योग को करें शामिल, जीवन में आएंगे सकारात्मक बदलाव : रणबीर सिंह गंगवा

Ajit Sinha

ट्रैक्टर -ट्रॉली से मलबा उठाने गए युवक की दिन -दहाड़े गोली मारकर सनसनीखेज हत्या कर दी, एक आरोपित दीपक पकड़ा गया।

Ajit Sinha

गुरुग्राम : पुलिस कमिश्नर के. के राव, शहर भर हुई जलभराव, 2000 जवानों ने जाम से लोगों को पहुंचाई राहत, पसीने बहाने वाले जवान होंगें सम्मानित

Ajit Sinha
error: Content is protected !!