Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली स्वास्थ्य

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शाहरुख-गौरी ने दिया BMC का साथ, Covid19 के मरीज की मदद के लिए 4 मंजिला ऑफिस किया खाली

कोरोना वायरस का कहर हर तरफ जारी है. सेलेब्स से लेकर आम आदमी तक हर कोई इस बीमारी के खिलाफ जंग में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान का नाम भी जुड़ गया है. जी हां हाल ही में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से ट्वीट किया है, इस ट्वीट में बीएमसी ने शाहरुख और गौरी का शुक्रिया करते हुए कहा कि, आपने खुद से अपनी 4 मंजिला ऑफिस को हमें क्वारंटीन रूम बनाने के लिए दिया.इसके लिए आप दोनों का शुक्रिया. ऐसा करके आपने कई बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की मदद की है.

शाहरुख खान के अलावा दूसरे सेलेब्स भी गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, सलमान खान सहित दूसरे सितारों के साथ- साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भी अपने तरफ से मदद करते हुए भारी रकम डोनेट की है.गौरतलब है कि भारत में अबतक कोरोना वायरस (COVID-19) से 68 लोगों की जानें जा चुकी हैं. संक्रमितों की संख्या 2900 के पार पहुंच गई है. वहीं इस बीमारी से अबतक 184 लोग ठीक हो चुके हैं

Related posts

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 1 लाख के इनामी व कुख्यात गैंगेस्टर गुलजार खान को मुंबई से गिरफ्तार किया हैं।

Ajit Sinha

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण में आए सुधार के मद्देनजर ऑड-ईवन को किया स्थगित

Ajit Sinha

नई दिल्ली: 6.675 किलोमीटर लंबा नोएडा सिटी सेन्टर – नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो कॉरिडोर परिचालन के लिए तैयार,एनसीआर के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!