Athrav – Online News Portal
मनोरंजन हरियाणा

रोटरी क्लब पलवल संस्कार ने किया हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें भारत के सुप्रसिद्ध कवि रत्न दिनेश रघुवंशी, अरुण जैमिनी,सुदीप भोला, शंभू शिखर, प्रशांत आगरी, सुश्री ममता शर्मा ने अपने हास्य व्यंग श्रोताओं का मन मोह लिया। इस कवि सम्मेलन का उद्घाटन पलवल के विधायक दीपक मंगला, आईजीपी हरियाणा डा. हनीफ कुरैशी, एसडीएम जितेंद्र कुमार, चार्टर प्रेसीडेंट डा. अंजलि जैन, कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने संयुक्त रुप से किया।



इस दौरान रोटरी क्लब प्रभु संस्कार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत मुख्यातिथि डा. हनीफ कुरैशी, विधायक  दीपक मंगला व कांगे्रसी नेता सुमित गौड़ ने कार के डस्टबिन को लांच किया। इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता रोटरी क्लब पलवल संस्कार की चार्टर प्रेसिडेंट डॉ अंजलि जैन ने की। इस सम्मेलन में रोटरी कब पलवल संस्कार के क्लब ट्रेनर सचिन जैन, कोषाध्यक्ष मनोज गौतम, सचिव कविता, प्रेसीडेंट 2021-22 पराग चुटानी, प्रियंका चुटानी, डॉ शिव कुमार गुप्ता, राजीव गोयल, बिजेन्दर सौरोत, लष्मी गोयल,अरविंद गोयल, डॉ. प्रशांत गुप्ता, डॉ श्रद्धा अग्रवाल ,योगेंद्र गोयल, मोहित गोयल, हेमा गोयल, रंजना गुप्ता, शिव गर्ग, रजनी गोयल, साक्षी गोयल,डॉ. सुरेंदर भारद्वाज, रोहित गुप्ता, ममता गुप्ता, ममता पराशर, इंदिरा जैन, श्रीमती राज गौड़, इंदु रघुवंशी, रहष कुकरेजा, अनिल सिंघल, अलका सिंघल, चेतना कुकरेजा, संदीप सिंघल व पलवल, फरीदाबाद ,दिल्ली से आये सभि गनमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

Related posts

दिल्ली के तर्ज पर हरियाणा में विकास करने का मेरा सपना- केजरीवाल

Ajit Sinha

एक बीजेपी नेता व नंबरदार सुरेंद्र जवाहरा की धुलंडी की रात पडोसी ने गोली मार कर सरेआम हत्या कर दी, पकड़ा गया।

Ajit Sinha

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरूग्राम की आनंदिता मिश्रा को तथा महेन्द्रगढ़ की अंजलि को दी बधाई एंव शुभकामनाएं

Ajit Sinha
error: Content is protected !!