Athrav – Online News Portal
गुडगाँव नोएडा वीडियो

दोहरे हत्याकांड का खुलासा: लूट के लिए कारोबारी दंपती के कर्मचारी अमन हयात खान ने की थी हत्या, गिरफ्तार-देखें वीडियो 

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए नोएडा पुलिस ने दंपती की दुकान पर काम करने वाले अमन हयात खान और उसका साथ देने वाले सौरभ को शुक्रवार सुबह  गैलेक्सी वेगा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए , एक लाख रुपए में से 72 हज़ार रूपये नगद, एक चेकबुक, एक फोन, रक्त रंजित कपडे व एक चाकू बरामद किया है । पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
पुलिस की गिरफ्त में खड़े अमन हयात खान ने पहले नेहा और फिर विनय पर पीतल के दीपक स्टैंड से हमला कर मौत के घाट उतारा था और जबकि सौरभ को अमन से रुपये मांगने, वारदात के लिए उकसाने, लूटे गए रुपये रखने के अलावा ओयो होटल में ठहराने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीशचंद्र ने प्रेस कांन्फ़्रेस में बताया कि आरोपी अमन हयात खान और पास की एक सोसाइटी निवासी 15 साल की नाबालिग लड़की से दोस्ती थी, दूसरे समुदाय की नाबालिग दोस्त होने के कारण आरोपी ने पूरा नाम न बताकर सिर्फ अमन बताया था। इसकी जानकारी जब लड़की के पिता सौरभ को हुई तो उसने केस दर्ज कराने की धमकी दी। सौरभ कोई काम नहीं कर रहा था और उसे रुपये की जरूरत थी। इस कारण आरोपी ने उससे कार्रवाई नहीं करने के बदले उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया । जब अमन हयात खान ने पैसे नहीं होने कि बात कही , तब वारदात के लिए सौरभ ने उकसाया, और अमन इसके लिए राजी हो गया। 

डीसीपी ने बताया अमन दंपती के फ्लैट में करवाचौथ पर महिलाओं के मेहंदी लगवाने के रुपयों का हिसाब करने के बहाने घुसा था। आरोपी ने लूट के लिए एक चाकू भी खरीदा था। उसे जब फ्लैट में मार्ट की नकदी का थैला नहीं दिखा तो भूख लगने की बात कही। इस पर नेहा ने उसके लिए पराठा बनाया जिसे खाते समय ही उसने पहले नेहा और फिर विनय पर पीतल के दीपक स्टैंड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। अमन ने वारदात के बाद खून से सने जूते मार्ट की छत पर उतार दिए थे। यहां से वह नंगे पैर सौरभ के घर पहुंचा। यहां ताला लगा देख उसने कॉल किया। इसके बाद आरोपी अमन को लेकर सौरभ नोएडा सेक्टर-22 गया। यहां आरोपी को सौरभ ने ओयो होटल में रुकवाया और उससे लूटे गए रुपये भी लिए। इसके बाद सौरभ घर लौट आया। हयात ने बिहार भागने के लिए सौरभ की मदद से कैब बुक कर ली थी, लेकिन फरार होने के प्रयास के दौरान ही पुलिस ने उसे गैलेक्सी वेगा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। 

Related posts

बुजुर्ग महिला सहित तीन लोग लिफ्ट में फंसे : अलार्म नहीं बजा, दरवाजा पीटा,घटना सीसीटीवी में कैद

Ajit Sinha

एक कारोबारी के साथ तीन करोड़ 26 लाख की साइबर ठगी करने वाले तीन आरोपित पकड़े गए।

Ajit Sinha

हथियारों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!