Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ हरियाणा हाइलाइट्स

इस सत्र की अवधि के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए महान विभूतियों, स्वतंत्रता सेनानी और शहीद जवानों के सम्मान में शोक प्रस्ताव पढ़े।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा के सत्र के पहले दिन सदन में पिछले सत्र और इस सत्र की अवधि के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए महान विभूतियों, स्वतंत्रता सेनानी और शहीद जवानों के सम्मान में शोक प्रस्ताव पढ़े गए और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई। सर्वप्रथम सदन के नेता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शोक प्रस्ताव पढ़े। इनके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण के अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा आदित्य देवीलाल ने अपनी पार्टी की ओर से शोक प्रस्ताव पढ़कर श्रद्धांजलि दी। सदन के सभी सदस्यों, अधिकारियों, मीडियाकर्मियों और सदन में मौजूद सभी कर्मचारियों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की।सदन में जिनके शोक प्रस्ताव पढ़े गए, उनमें जम्मू और कश्मीर, मेघालय, गोवा, ओडिशा तथा बिहार के भूतपूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, हरियाणा विधानसभा के भूतपूर्ण सदस्य इन्द्र सिंह नैन, हरि राम बा‌ल्मीकि और जिला रेवाड़ी के गांव कोसली के स्वतंत्रता सेनानी श्री मंगल सिंह शामिल हैं।

सदन में 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये 26 निर्दोष लोगों के दुःखद एवं असामयिक निधन पर भी गहरा शोक प्रकट किया गया। सदन ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निन्दा की और दिवंगतों के शोक-संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की। इसके अलावा, सदन में 12 जून, 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर मारे गये 260 व्यक्तियों, जिनमें गुजरात के भूतपूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे, की असामयिक मृत्यु पर भी गहरा शोक प्रकट किया गया।सदन में अदम्य साहस व वीरता दिखाते हुए मातृभूमि की एकता व अखंडता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हरियाणा के 43 वीर सैनिकों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।

इन वीर शहीदों में जिला भिवानी के गांव ढ़ाणी रहीमपुर के कर्नल शमशेर सिंह,रोहतक के स्क्वॉड्रन लीडर लोकेन्द्र सिंह सिंधु,करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, जिला रेवाड़ी के गांव माजरा भालखी के फ्लाईट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव, जिला चरखी दादरी के गांव छप्पार के सब लेफ्टिनेंट प्रवेश सांगवान, जिला रेवाड़ी के गांव सुधराना के निरीक्षक रामअवतार, जिला झज्जर के गांव सांखोल के वारंट ऑफिसर मोतीलाल राठी, जिला सिरसा के गांव झोपड़ा के नायब सूबेदार बलदेव सिंह, जिला चरखी दादरी के गांव मौड़ी के उप निरीक्षक जयभगवान, जिला सोनीपत के गांव उदेशीपुर के उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव झूक के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव गोद के हवलदार महावीर सिंह, जिला भिवानी के गांव दांग कलां के हवलदार विक्रम सिंह, जिला रेवाड़ी के गांव नेहरुगढ़ के हवलदार मनोज यादव,जिला झज्जर के गांव सिवाना के हवलदार राजपाल कादियान,जिला कैथल के गांव कवारतन के हवलदार संजय सिंह, जिला चरखी दादरी के गांव मिसरी के हवलदार वेदपाल सिंह यादव, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव खायरा के हवलदार नन्द कुमार, जिला रोहतक के गांव चुलियाना के हवलदार रविन्द्र दूहन, जिला यमुनानगर के गांव लेदा खादर के हवलदार विजेंद्र संधू, जिला चरखी दादरी के गांव लाड के एल.एम.ई. मनोज कुमार, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव निवाजनगर के एल.ई.एम.आर. विपिन, जिला जींद के गांव डूमरखा खुर्द के नायक मन्नू, जिला रेवाड़ी के गांव प्राणपुरा-गोपाल पुरा के इसके अलावा, नायक अमरजीत सैन, जिला पलवल के गांव नगला मोहम्मदपुर के लांस नायक दिनेश कुमार, जिला चरखी दादरी के गांव समसपुर के लांस नायक मनोज फौगाट, जिला झज्जर के गांव भिंडावास के लांस नायक सोनू यादव, जिला चरखी दादरी के गांव काकड़ोली हुक्मी के एल.ए.सी. नवीन श्योराण, जिला हिसार के गांव भिवानी रोहिल्ला के एयरक्राफ्टमैन सचिन रोहिल, जिला हिसार के गांव संडोल के सिपाही अजय कुमार, जिला चरखी दादरी के गांव सारंगपुर के सिपाही अमित सांगवान, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव फतेहपुर के सिपाही अमित कुमार, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव बलाहा कलां के सिपाही अजय यादव, जिला कैथल के गांव करोड़ा के सिपाही गुरमीत सिंह, जिला रेवाड़ी के गांव धारण की ढाणी के सिपाही धर्मेन्द्र ग्रेवाल, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव सैद-अलीपुर के सिपाही इन्द्रजीत, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव धनौंदा के सिपाही रवि कुमार, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव बास किरारोद के सिपाही धर्मवीर सिंह, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव घाटाशेर के सिपाही सुभाष चंद, जिला हिसार के गांव ब्याणा खेड़ा के सिपाही मनदीप कुमार पूनिया, जिला चरखी दादरी के गांव अचीना के सिपाही प्रवीन, जिला हिसार के गांव लोहारी राघो के अग्निवीर कमल कंबोज, जिला झज्जर के गांव साल्हावास के अग्निवीर नवीन जाखड़, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव नौताना के सहायक उप निरीक्षक वीरभान और जिला महेन्द्रगढ़ के गांव मालड़ा सराय के लांस नायक आशीष कुमार के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।
उपरोक्त के अलावा, सदन में विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की चाची श्रीमती गुरबचनी देवी, सांसद श्रीमती किरण चौधरी के चाचा ससुर हरि सिंह, विधायक भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की चाची श्रीमती सुप्रभा देवी और भाभी श्रीमती राजवती देवी, विधायक डॉ. रघुवीर सिंह कादियान की भाभी श्रीमती सरोज कुमारी, विधायक रामकुमार गौतम के चचेरे भाई देवेन्द्र कुमार, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा की चाची श्रीमती सुदर्शना कुमारी, विधायक सतीश कुमार फागना के साले डॉ. राजेन्द्र मावी, विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा के भाई चन्द्रकांत भनोट तथा विधायक आदित्य सुरजेवाला के ताऊ महाबीर सिंह, ताई श्रीमती रोशनी देवी और चचेरे भाई श्री संदीप सिंह के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया गया।

Related posts

बीजेपी-जेजेपी हरियाणा के नौजवानों को देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देने वाली सरकार निकली- दीपेंद्र हुड्डा

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: जेजेपी के संगठन में विस्तार, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में 63 पदाधिकारियों की नियुक्ति

Ajit Sinha

हरियाणा चुनाव आयोग ने प्रदेश में 396 रिक्त सीटों, ग्राम पंचायत के 358 पंचों, 27 सरपंचों, के उप-चुनाव हेतु तारीखों का ऐलान किया। 

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x