Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय वीडियो

राहुल गांधी बोले, हम भारत को और कर्नाटका को जोड़ना चाहते थे, नफ़रत मिटाना चाहते थे, हिंसा को ख़त्म करना चाहते थे।


अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीन साल हुए, आपकी जो सरकार थी, आपसे चोरी की गई। आपने चुना किसी को और सरकार किसी और की बन गई। विधायकों को खरीदकर, उनको पैसा देकर सरकार चोरी की गई और भाईयों और बहनों, जो सरकार चोरी से बनती है, वो सरकार चोरी ही करेगी। उसको और कुछ मालूम ही नहीं होगा।कर्नाटका में मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में चला था। 550 किलोमीटर चले… आपके साथ चले। माताओं-बहनों के साथ, युवाओं के साथ, बुजुर्गों के साथ हम पूरे स्टेट में पैदल निकले। क्यों चले… क्योंकि हम भारत को और कर्नाटका को जोड़ना चाहते थे, नफ़रत मिटाना चाहते थे, हिंसा को ख़त्म करना चाहते थे और यात्रा में आपने हमें 2-3 चीजें कहीं। आपने कहा कि बेरोज़गारी और महंगाई सबसे बड़े मुद्दे हैं। महिलाओं ने कहा- 400 रुपए का सिलेंडर 1,100 रुपए का हो गया। किसानों ने कहा कि पेट्रोल, जो 60 रुपए का होता था, 100 रुपए का हो गया; डीज़ल 56 रुपए का होता था… 90 रुपए का हो गया। छोटे व्यापारियों ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने हमें बर्बाद कर दिया और आप सब ने… सब लोगों ने कहा कि कर्नाटका की सरकार 40 प्रतिशत कमीशन चोरी की सरकार है; वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है भ्रष्टाचार का।

कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी, कहा कि कर्नाटका में 40 प्रतिशत भ्रष्टाचार हर चीज़ में किया जा रहा है। जवाब तक नहीं दिया प्रधानमंत्री ने चिट्ठी का। जहाँ भी देखो स्कैम के बाद स्कैम, पुलिस सब इंस्पेक्टर स्कैम, असिस्टेंट प्रोफेसर स्कैम, असिस्टेंट इंजीनियर स्कैम, को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम, मैसूर सेंडल स्कैम। एमएलए का बेटा 8 करोड़ रुपए कैश के साथ पकड़ा जाता है और बीजेपी का एमएलए कहता है कि सीएम की कुर्सी 2,500 करोड़ रु. में खरीदी जा सकती है। कर्नाटका में जो भ्रष्टाचार हुआ, वो 6 साल के बच्चे को भी मालूम है। पिछले 3 साल से बीजेपी की सरकार है, प्रधानमंत्री को भी कर्नाटका के भ्रष्टाचार के बारे में मालूम होगा। आप ही ने तो कहा था- डबल इंजन सरकार। इस बार डबल इंजन चोरी हुआ है। मोदी जी, आप कर्नाटका की जनता को बताइए- 40 प्रतिशत में से कौन से इंजन को कितना मिला।प्रधानमंत्री यहाँ आते हैं और कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने मेरे ऊपर 91 बार आक्रमण किया। मगर पहले प्रधानमंत्री जी, आप कर्नाटका को बताइए – आपने भ्रष्टाचार के बारे में क्या किया, क्या इंक्वायरी कराई, कितने लोगों को जेल में डाला। मैंने लोकसभा में आपसे सवाल पूछा था… अडानी जी के बारे में सवाल पूछा था कि आपका रिश्ता अडानी जी के साथ कैसा है? मुझे लोकसभा से डिस्क्वालिफाई कर दिया। मैंने भ्रष्टाचार का सवाल उठाया, मुझे लोकसभा से हटा दिया और जो यहाँ भ्रष्टाचार कर रहे हैं, उनके खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं प्रधानमंत्री।मैं यहाँ आया और सबसे पहले मैंने अपने नेताओं के नाम लिए। जहाँ भी हम जाते हैं, सीनियर नेताओं का नाम लेते हैं, लोकल नेताओं का नाम लेते हैं- डीके शिवकुमार जी, सिद्दारमैया जी, खरगे जी। मोदी जी अपने नेताओं के नाम नहीं लेते। जैसे आपने हमारा रोड शो देखा, हम सब एक साथ खड़े थे। मोदी जी के रोड शो में बोम्मई जी को, येदियुरप्पा जी को बाहर कर देते हैं। मोदी जी गाड़ी पर चलते हैं और बाकी लोग सड़क पर चलते हैं।मैं अपने आप से एक सवाल पूछ रहा था कि ये होता क्यों हैं? दो चीजें हो सकती हैं- एक तो नरेन्द्र मोदी जी सिर्फ नरेन्द्र मोदी को देखना चाहते हैं, वो सबको अपने से नीचे मानते हैं। तो इसलिए चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी बस में चलें, गाड़ी पर चढ़ें और बाकी लोग दिखाई न दें। दूसरी बात भी हो सकती है… ये भी हो सकता है कि नरेन्द्र मोदी जी जानते हैं कि येदियुरप्पा जी, बोम्मई जी… ये सारे बिल्कुल भ्रष्ट हैं और नरेन्द्र मोदी जी उनको आपसे छुपाना चाहते हैं। मगर पूरा कर्नाटका जानता है कि डबल इंजन की सरकार है। अगर कर्नाटका में चोरी हुई है तो दिल्ली को भी फायदा मिला होगा… नहीं तो प्रधानमंत्री कर्नाटका की सरकार के बारे में कुछ करते, कार्रवाई करते, एक्शन लेते किसी पर।पिछले 3 सालों के बारे में नरेन्द्र मोदी जी ने कुछ नहीं कहा। भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, महंगाई के बारे में एक शब्द नहीं कहते हैं। मणिपुर में आग लगी हुई है, लोग मारे जा रहे हैं… प्रधानमंत्री को कुछ लेना-देना नहीं, होम मिनिस्टर को कुछ लेना-देना नहीं। नफ़रत की राजनीति का नतीजा है… जो मणिपुर में हो रहा है। अगर मणिपुर आज जल रहा है तो नफ़रत की राजनीति के कारण जल रहा है और इस राजनीति के खिलाफ़ हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ चालू की थी और यही हमारी विचारधारा है।प्रधानमंत्री ने पिछले 4 सालों के बारे में कुछ नहीं बोला, आने वाले समय के बारे में भी नहीं बोलते। कर्नाटका के युवाओं के लिए क्या करोगे, कर्नाटका की माताओं-बहनों के लिए क्या करोगे, कर्नाटका के किसानों के लिए क्या करोगे, गिग वर्कर्स के लिए क्या करोगे, ये तो बता दो। ये चुनाव कर्नाटका की जनता का चुनाव है, नरेन्द्र मोदी का चुनाव नहीं है।अब मैं आपको कांग्रेस पार्टी के बारे में कहना चाहता हूँ। हम पहले दिन… पहली कैबिनेट मीटिंग में आपके लिए क्या करने जा रहे हैं। महंगाई की चोट महिलाओं पर सबसे ज्यादा पड़ती है। महिलाओं के लिए हम दो कदम उठाने जा रहे हैं। पहला कदम- ‘गृह लक्ष्मी’ स्कीम, इसके माध्यम से महिलाओं को हर महीने बैंक अकाउंट में 2,000 रुपए मिलने जा रहे हैं। दूसरी स्कीम महिलाओं के लिए… जिसे हम ‘शक्ति’ कहते हैं… कर्नाटका की हर महिला, हर माता, हर बहन, हर बेटी बस में फ्री में घूमेगी। कर्नाटका की बस में महिला को एक पैसा नहीं देना पड़ेगा।अब आप कहोगे कि महिलाओं के लिए आपने ये कर दिया, युवाओं के लिए क्या कर रहे हो? नरेन्द्र मोदी जी ने आपको बेरोज़गारी दी… रोज़गार पैदा करने की बात की थी मगर रोज़गार हिंदुस्तान में खत्म कर दिया है। ढाई लाख सरकारी नौकरियाँ खाली पड़ी हैं। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल प्राईवेटाइज़ हो रहे हैं। तो हमारा पहला कदम… जिसको हम ‘युवा निधि’ कहते हैं… कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को हर महीने 3,000 रुपए सरकार देगी बैंक अकाउंट में और डिप्लोमा होल्डर्स को 1,500 रुपए हर महीने मिलेंगे दो साल के लिए। अब आप कहोगे, महिलाओं के लिए आपने बोल दिया, युवाओं के लिए आपने बोल दिया तो बीपीएल परिवार जो हैं… उनके लिए क्या होगा? हम चाहते हैं कि कर्नाटका में कोई भी भूखा न सोए, इसलिए हर बीपीएल परिवार के हर मेंबर को 10 किलो चावल मिलेगा। पांचवा वायदा- ‘गृह ज्योति’। हम चाहते हैं कि कर्नाटका में सब बच्चे शाम को पढ़ाई कर पाएं। हर घर में बिजली होनी चाहिए, इसलिए ‘गृह ज्योति’ के माध्यम से 200 यूनिट बिजली मुफ्त में कर्नाटका की कांग्रेस सरकार देने जा रही है।अब यहाँ किसान कहेंगे, आपने सबके लिए काम कर दिया, हमारे लिए क्या किया? नरेन्द्र मोदी जी ने आपको 3 काले कानून दिए, आपसे चोरी करने की कोशिश की। इसलिए कर्नाटका में कांग्रेस पार्टी की सरकार 5 साल के अंदर 1.5 लाख करोड़ रुपए किसानों के हित के लिए देगी। नरेन्द्र मोदी की सरकार ने आपसे बीमा का पैसा चोरी किया, छीना। आप बीमा का पैसा भरते हो और जब आपके खेत को नुकसान होता है, आपको एक रुपया नहीं मिलता। इसलिए अगली सरकार 5,000 करोड़ रुपए किसानों के मुआवज़े के लिए रखेगी। अगर आपके खेत को नुकसान होगा तो इस पैसे से आपकी मदद की जाएगी और दूध पर जो 5 रुपए प्रति लीटर की सब्सिडी है, उसको हम 7 रुपए कर देंगे।अब आप ये पूछ सकते हो कि भाई, ये जो 5 स्कीम्स हैं जिनको आप पहले दिन, पहली कैबिनेट मीटिंग में पूरा करोगे… इसके लिए पैसा कहाँ से आएगा? याद रखिए कि बीजेपी ने आपसे 40 प्रतिशत पैसा चोरी किया है। मोदी जी उन नेताओं के नाम तक नहीं ले सकते। मैंने पिछली मीटिंग में, 2-3 मीटिंग पहले कहा था कि नाम तक नहीं लेते तो एक-दो बार नाम ले लिया मगर 40 प्रतिशत पैसा उन्होंने चोरी किया था। कांग्रेस पार्टी की सरकार ईमानदार सरकार होगी और आपका जो पैसा है, वो पूरा का पूरा आपको देगी। जितना पैसा इन्होंने आपसे चोरी किया है, उतना पैसा इन स्कीम्स के माध्यम से हम आपकी जेब में डालेंगे। हमारी सरकार अरबपतियों की सरकार नहीं होगी, ग़रीबों की, किसानों की, मज़दूरों की, युवाओं की सरकार होगी और हम आपकी रक्षा करेंगे।आखिरी बात, इनको 40 नंबर बहुत अच्छा लगता है। पिछले 4 साल इन्होंने 40-40-40-40 नंबर आप सबको हर चीज़ में याद दिलाया। सही बात है न? सब चीज़ में 40-40-40-40… इनको 40 नंबर इतना अच्छा लगता है, इसलिए इस इलेक्शन में आप इनको 40 सीटें दे दीजिए और कांग्रेस पार्टी को कम से कम 150 सीटें दिलवानी हैं। क्यों- क्योंकि अगर 150 सीटें नहीं आईं, ये फिर से चोरी करने की कोशिश करेंगे। फिर से विधायकों को खरीदने की कोशिश करेंगे मगर इस बार कांग्रेस पार्टी 150 सीट जीतकर आएगी।आप सभी यहाँ आए… इसके लिए दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद और देखिए, हमने आपसे कहा कि चुनाव जीतने के बाद हम पहला कदम क्या उठा रहे हैं; बीजेपी के लोगों को और प्रधानमंत्री को भी कह देना चाहिए कि वो क्या करने जा रहे हैं। जब बीजेपी के नेता खरगे जी की हत्या करने की बात करते हैं तो प्रधानमंत्री जी एक शब्द नहीं कहते और हमें आतंकवाद के बारे में बताते हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता… दो प्रधानमंत्री और एक चीफ़ मिनिस्टर आतंकवाद के कारण मारे गए, शहीद हुए। प्रधानमंत्री जी, मेरे परिवार के दो सदस्य शहीद हुए हैं। आप मुझे आतंकवाद के बारे में कैसे सिखाओगे? आप तो 24 घंटे सेक्युरिटी के पीछे छुपे रहते हो। जनता के बीच में आओ, जनता के साथ चलो और आपके नेता जब हमारे नेता खरगे जी की हत्या करने की बात करते हैं तो इसके बारे में आपको बोलना चाहिए और खरगे जी के बारे में तमीज़ से बात करनी चाहिए आपको।

Related posts

भर्ती के नाम पर घोटाले और पारदर्शिता के नाम पर ड्रामा व झूठा प्रचार कर रही सरकार- हुड्डा

Ajit Sinha

3 लाख से ज्यादा कैश लेनदेन पर बैन

Ajit Sinha

नई दिल्ली: सभी डिफाॅल्टर कंपनियों को जीएसटी एक्ट के सेक्शन 3ए के तहत भेजी जा रही नोटिस।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//zaltaumi.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x