Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

लॉकडाउन के चलते मोबाइल कैशवैन(एटीएम) की सुविधा मुहैया कराई: उपायुक्त

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सेक्टर 37 सी और 37 डी में लोगो की मांग पर मोबाइल कैशवैन(एटीएम) की सुविधा मुहैया करवाई गई है क्यो कि वहाँ पर उस क्षेत्र में ए टी एम की सुविधा नही थी।उन्होंने बताया कि सैक्टर 37सी व 37 डी गुरुग्राम  की आरडबल्यूए  ने बताया था कि उनकी सोसाइटी अभी नई विकसित हुई है तथा वहाँ 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तक कोई एटीएम की सुविधा नही है। पैसे की निकासी के लिए नागरिकों को दूर जाना पड़ता है। 
इसका संज्ञान लेते हुये अग्रणी ज़िला मुख्य प्रबन्धक, गुरुग्राम को मोबाइल एटीएम वेन की व्यवस्था सोसाइटी के नागरिकों के लिए करने को कहा गया।अग्रणी ज़िला मुख्य प्रबन्धक पी आर गोदारा ने तुरंत भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री अजय कुमार शर्मा के सहयोग से मोबाइल एटीएम वैन की व्यवस्था करवाई गई।इस मोबाइल एटीएम वैन के द्वारा एटीएम धारक दिन में अधिकतम 20000 रुपये (₹ 100, ₹ 500 या ₹ 2000 के मूल्यवर्ग में ) निकलवा सकते हैं। इस  मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा सोसाइटी के नागरिकों के लिए दो दिन तक मिलेगी। एटीएम वैन के चैनल मैनेजर श्री राजीव कुमार ने बताया कि सभी नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कर रहे है।सोसाइटी के नागरिकों ने उपायुक्त श्री खत्री, अग्रणी ज़िला कार्यालय एवं भारतीय स्टेट बैंक का तुरंत कार्यवाही पर खुशी जताते हुए आभार व्यक्त किया है।

Related posts

जिला प्रशासन ने आज खाद्य पदार्थों की जमाखोरी करने वाले 9 विक्रेताओं का किया चालान,34 स्थानों पर की छापेमारी: डीसी  

Ajit Sinha

DHBVN द्वारा 31 मार्च, 2022 तक के जारी किए गए सभी सेल्ज परिपत्रों और निर्देशों के सारांश का चंडीगढ़ में विमोचन किया।

Ajit Sinha

गुरूग्राम में कचरा प्रबंधन को लेकर विश्व बैंक की टीम के साथ हुई चर्चा।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!