Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली हरियाणा

उद्योगों में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरियां देने का प्रस्ताव पारित: दुष्यंत चौटाला

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली/चंडीगढ़: प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन की सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने  कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत अपने वादे को पूरा करते हुए हरियाणा के उद्योगों में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरियां देने का प्रस्ताव  मंत्रिमंडल की बैठक में पारित कर दिया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस प्रस्ताव को लागू करने के लिए जल्द सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी और जिसके बाद इसे लागू करके प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान होंगे।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व जननायक जनता पार्टी की गठबंधन सरकार बड़ी मजबूती के साथ मिलकर प्रदेश की तरक्की व प्रत्येक आमजन के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज गठबंधन सरकार ने हरियाणा के उद्योगों में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरियां देने का प्रस्ताव पारित कर हरियाणवी युवाओं के लिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करने की दिशा में एक मजबूत व बड़ा कदम उठाया है।



उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी ने चुनाव से पहले अपने ‘जन सेवा पत्र’ (घोषणा पत्र) में  हरियाणा के उद्योगों में 75 प्रतिशत नौकरी हरियाण वियों को देने का वादा किया था, जिसे आज गठबंधन सरकार कैबिनेट की मुहर लगाकर पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार हर वर्ग को साथ लेकर नए विजन , युवा सोच के साथ उन्नत हरियाणा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता को लेकर सरकार प्रदेश के हर युवा के हाथ में रोजगार और हर घर-परिवार को समृद्ध करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: जेजेपी के संगठन में विस्तार, 39 पदाधिकारियों की नियुक्ति

Ajit Sinha

पलवल: पुलिस कप्तान दीपक गहलावत ने आज तुरंत प्रभाव से 7 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किए हैं-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

कांग्रेस की “महंगाई पर हल्ला बोल रैली” से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने आयोजित प्रेस वार्ता क्या कहा-सुने इस वीडियो में।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!