Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय हाइलाइट्स

प्रियंका गांधी ने कहा- वोट चोरी हुआ तो लोगों की पहचान और नागरिकता खत्म हो जाएगी, सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा वोट की चोरी करती है, इसलिए गृह मंत्री अमित शाह भाजपा की सरकार 40-50 साल तक चलने की बात कहते हैं। उन्होंने कहा कि यह चोरी गुजरात से शुरू हुई और 2014 से देशभर में होने लगी।वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के मधुबनी में ‘सामाजिक संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, सीपीआई (एमएल) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद थे।

इससे पहले दिनभर यात्रा में भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद थे। यात्रा में शामिल नेताओं की अगवानी के लिए हजारों लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर उमड़ पड़े। यात्रा के समर्थन में सड़कें बैनर,होर्डिंग्स, कट आउट्स से भरी हुईं थीं। अपने चिर-परिचित अंदाज में राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से जीता था, लेकिन केवल चार महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में लगभग एक करोड़ नए वोटरों के नाम जोड़ दिए गए, जिससे भाजपा चुनाव जीत गई। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची और मतदान की वीडियोग्राफी उपलब्ध कराने से भी मना कर दिया।

राहुल गांधी ने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र की महादेवपुरा विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां कांग्रेस ने एक लाख फर्जी वोटरों का पता लगाया, जिनकी वजह से भाजपा ने यह सीट जीती। उन्होंने वोट चोरी को लेकर किए गए उनके इस खुलासे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब चोर पकड़ा जाता है तो वह बिल्कुल चुप हो जाता है। भारी भीड़ से गदगद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग में नियुक्ति को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां विपक्ष के नेता की बात नहीं सुनी जाती, अब प्रधानमंत्री ही तय करते हैं कि कौन चुनाव आयुक्त होगा। उन्होंने 2023 में बने नए कानून का भी जिक्र किया, जिसके तहत चुनाव आयुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती। राहुल गांधी ने भाजपा-आरएसएस पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों के अधिकारों को दबाना चाहते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि संविधान में हर नागरिक को एक वोट का अधिकार मिला है। अगर वोट का अधिकार खत्म हो गया तो संविधान में कोई शक्ति नहीं बचेगी। उन्होंने आगे कहा कि वोट का अधिकार खत्म होने के बाद राशन, घर, जमीन सब चला जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने वोटर अधिकार यात्रा को मिल रहे भारी जनसमर्थन का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार ने क्रांति की शुरुआत कर दी है। बिहार ने ‘वोट चोर’ का नारा दिया, जो अब पूरे देश में गूंज रहा है।
राहुल गांधी ने जाति जनगणना कराने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और इसे विकास का आधार बताते हुए कहा कि यह दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की 90 प्रतिशत आबादी को उनका हक दिलाएगा। उन्होंने तेलंगाना मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि वहां कांग्रेस सरकार ने विकास का एक नया खाका तैयार किया है।
प्रियंका गांधी का बिहार की जनता से आह्वान- वोट चोरी रोकिए, पहचान मिट गई तो सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा वहीं देर शाम राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल प्रियंका गांधी ने वोट को जनता का सबसे कीमती अधिकार बताते हुए उसकी रक्षा करने का आह्वान किया। प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर वोट चोरी हो गई तो उनकी पहचान खत्म हो जाएगी और नागरिकता का आधार चला जाएगा। इसके बाद उन्हें सरकारी योजनाओं, बीमा और रोजगार जैसी किसी भी चीज का लाभ नहीं मिल पाएगा।प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए भैंस चोरी वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमें क्या पता था कि वे खुद वोट चुरा रहे थे। उन्होंने कहा कि वोट भारतीय लोकतंत्र का आधार है और यह नागरिकों का सबसे कीमती अधिकार है।प्रियंका ने कहा कि भाजपा ने जनता के रोजगार चोरी किए, सरकारी कंपनियों को अपने दोस्तों को दे दिया। भाजपा ने हर स्तर पर जनता के साथ चोरी की है। उन्होंने भीड़ से ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा लगवाया और कहा कि यह नारा भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए जरूरी है।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी आज 17 अगस्त रविवार को दिल्ली में 11,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

Ajit Sinha

केजरीवाल सरकार ने कोविड से जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा के परिजनों को दिया एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि

Ajit Sinha

कांग्रेस ने की राजस्थान-मिजोरम विधानसभा नतीजों की समीक्षा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x