Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा में निजी सुरक्षा एजेंसी लाइसेंसिंग प्रक्रिया 1 नवंबर से होगी ऑनलाइन-एडीजीपी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:हरियाणा में अब निजी सुरक्षा संचालकों को निजी सुरक्षा एजेंसियों (विनियमन) अधिनियम (पीएसएआरए) के तहत नया लाइसेंस लेने या नवीनीकरण के लिए कंट्रोलिंग अथाॅरिटी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। हरियाणा पुलिस द्वारा ऐसे सभी आवेदन 1 नवंबर, 2020 से वेब पोर्टल https://psara.gov.in  पर ऑनलाइन स्वीकार किए जाएगें।  
         
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था)  नवदीप सिंह विर्क जो हरियाणा निजी सुरक्षा एजेंसियों की कंट्रोलिंग अथाॅरिटी भी हैं, ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक इस संबंध में आवेदन करने के लिए हरियाणा पुलिस की वेबसाइट  https://haryanapoliceonline.gov.in  पर जानकारी प्राप्त कर साइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उन्होंने कहा कि इस तरह के लाइसेंस जारी करने या नवीनीकृत करने के लिए सभी प्रकार की मंजूरी ऑनलाइन प्रदान की जाएगी। निजी सुरक्षा एजेंसियां  संबंधित दस्तावेजों के साथ आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होते ही लाइसेंस भी ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा।
         
कंट्रोलिंग अथाॅरिटी ने हरियाणा में कार्यरत सभी निजी सुरक्षा एजेंसियों को सलाह देते हुए कहा कि वे निजी सुरक्षा एजेंसी विनियमन अधिनियम की शर्तों का सख्ती से पालन करें।उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह द्वारा हाल ही में निजी सुरक्षा एजेंसियों के लाइसेंस आवेदन ऑनलाइन स्वीकार करने और जारी करने के लिए एक सरकारी वेब पोर्टल लॉन्च किया था। हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों को अब एक ही राष्ट्रीय पोर्टल में एकीकृत किया गया है।  

Related posts

सीएम ने 5 नए पुलिस थानों के एक प्रस्ताव को  स्वीकृति प्रदान, थानों में पुलिस स्टाफ के 331 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : पल्ला क्षेत्र के सूर्य विहार में अज्ञात बदमाशों ने दो बच्चों को पहले प्रसाद खिलाया, बेहोश होने पर बच्चों को उठा ले गए, बच्चे कूद कर भागे।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी परिषद ने अपनी जिम्मेदारी निभाने की शपथ ली

Ajit Sinha
error: Content is protected !!