Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू करेगी ‘वीमन एज फाउंडेशन ऑफ ए वैल्यूएबल सोसायटी’ राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू कल 9 फरवरी वीरवार को गुरुग्राम जिला के गांव भौड़ाकला स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में ‘वीमन एज फाउंडेशन ऑफ ए वैल्यूएबल सोसायटी’ राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करेगी। राष्ट्रपति का हरियाणा में आगमन पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वागत करेंगे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कार्यक्रम से एक दिन पहले बुधवार को डीसी निशांत कुमार यादव तथा सीपी कला रामचंद्रन ने ओम शांति रिट्रीट सेंटर का दौरा किया।

डीसी निशांत  कुमार यादव ने गुरूग्राम से भौड़ाकलां तक राष्ट्रीय राजमार्ग व संपर्क सड़क की सफाई व मरम्मत के कार्यों  का जायजा लिया। इसके साथ ही राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल से जुड़े कार्याें को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य आयोजन स्थल दादी प्रकाशमणी ऑडिटोरियम परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सम्मेलन में पहुंचने वाले विशिष्ट जनों, प्रतिभागियों व अन्य गणमान्य लोगों के बैठने की व्यवस्था आदि आवश्यक इंतजामों को लेकर भी दिशा निर्देश दिए।

– राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात के सुचारू प्रबंधन के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

सीपी कला रामचंद्रन ने सुरक्षा इंतजामों, पार्किंग व्यवस्था व राष्ट्रपति के आगमन के दौरान यातायात प्रबंधन आदि कार्यों से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान यातायात के सुचारू प्रबंधन के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। 9 फरवरी को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक दिल्ली से जयपुर की ओर तथा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक जयुपर से दिल्ली की ओर आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कुलविंद्र सिंह, एडीसी विश्राम कुमार मीणा, मानेसर के डीसीपी मनबीर सिंह, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, पटौदी के एसडीएम  संजीव सिंगला, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, प्रदीप कुमार, अखिलेश यादव, मानेसर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अलका चौधरी, सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव, मार्केटिंग बोर्ड की जोनल एडमिनिस्ट्रेटर मीतू धनखड़ सहित लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई व अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

एनएच 48 पर जलनिकासी के वैकल्पिक समाधान की दिशा में आगे बढ़ा जिला प्रशासन

Ajit Sinha

8 साल की बच्ची का अपहरण कर, उसके साथ रेप करने के आरोपित को तुरंत अरेस्ट कर, 3 दिनों में कोर्ट में किया चालान पेश

Ajit Sinha

मैं यहां मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं, सेवादार बन कर किसानों की सेवा करने आया हूं- सीएम अरविंद केजरीवाल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x