Athrav – Online News Portal
जरा हटके नोएडा

पुलिस कमिश्नर सहित सभी थानों के पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर सो रहे गरीब असहाय लोगों  में कंबल वितरण किया-देखें वीडियो 

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: एक दिन दूसरी बार पुलिस का मददगार चेहरा तब सामने आया जब ठंड के प्रकोप को देखते हुए  नोएडा पुलिस कमिश्नर सहित सभी थानों के पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर सो रहे गरीब असहाय लोगो में कंबल वितरण किया है। चाय एवं बिस्किट की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई ताकि असहाय व्यक्तियों को शीतलहर से बचाया जा सके। ये तस्वीरें गवाह है कि पुलिस न सिर्फ अपराधियो पर सख्त  दिखती है बल्कि बेसहारा और गरीब लोगों की मदद भी करती है,

नोएडा पुलिस ने वर्तमान में शीत लहर को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर सभी थानों के अधिकारियों एवं पुलिस टीम के सदस्यों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में असहाय एवं निराश्रित व्यक्तियों को कंबल वितरण किया साथ  में फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले असहाय व्यक्तियों को पुलिस ने चाय एवं बिस्किट की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई ताकि असहाय व्यक्तियों को शीतलहर से बचाया जा सके।  


नोएडा पुलिस कमिश्नर शहर के सड़कों पर निकले और अपने हाथों से असहाय लोगो को कंबल बांटा, पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सड़क पर असहाय लोगो मे कंबल बांटा जा रहा है, नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने 2019 बैच के सभी पुलिसकर्मी को बुलाया गया था और उनसे कंबल बिस्कुट वितरण कराया गया था जिससे कि उन 2019 बैच के पुलिसकर्मियों को मालूम पड़ सके कि किस तरीके से पुलिस काम करती है।  सभी अधिकारी ने फूटपाथ पर सो रहे इन लोगो को कंबल और चाय वितरण कर रहे है ताकि इन लोगो को लगे कि सरकार इनके साथ है, पुलिस आगे भी इस तरह की कार्यक्रम करती करेगी ।

Related posts

LLB छात्र कई दोस्तों को लेकर छात्रा की सोसाइटी में पहुंच गया, सुरक्षा गार्डों ने सब की डंडे से खबर ली-वायरल वीडियो

Ajit Sinha

टोल कर्मियों की चार युवकों ने की जमकर पिटाई, चारों युवकों की करतूत सीसीटीवी में कैद-देखें फुटेज 

Ajit Sinha

एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने रोटी बैंक का किया उद्घाटन, अपने हाथों से सैकड़ों गरीब लोगों को रोटी व सब्जी बांटे, देखिए वीडियो

Ajit Sinha
error: Content is protected !!