Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

38वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता में देश भर के  पुलिस घुड़सवार दिखाऐंगे अपने जौहर: हनीफ कुरैशी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: हरियाणा पुलिस 38वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता और अश्व पुलिस ड्यूटी मीट 2020 की मेजबानी कर रही है। 5 फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। 14 फरवरी को समापन अवसर पर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि होंगे। पुलिस परिसर भौंडसी में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों,अर्धसैनिक बलों व एनपीए हैदराबाद की 16 टीमें भाग ले रहीं हैं। 623 प्रतिभागी अपने 279 घोड़ों के साथ यहां अपने खेल प्रदर्शन करेंगे। कोलकाता पुलिस के पूर्व महानिदेशक एस रामाक़ृष्णनन् प्रतियोगिता के निदेशक एवं तकनीकी प्रतिनिधि के रूप में कार्य देखेंगे उनके साथ निर्णायक मंडल (ज्यूरी) के 16 सदस्य प्रतियोगिता को निष्पक्ष और सुचारू संचालन के लिए उनकी सहायता करेंगे।

प्रयिोतगिता के आयोजन सचिव एवं इंडियन रिर्जव बटालियन के महानिरीक्षक डा. हनीफ कुरैशी ने बताया कि अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता व अश्व पुलिस ड्यूटी मीट 2020 में कुल 31 अलग-अलग तरह की प्रतियोगिता होंगी जिनमें प्रमुख है -ड्रेसाज (घुड़सवारी और घोड़े को प्रशिक्षित करने की एक प्रकार की कला जिसके तहत घोड़े में आज्ञाकारिता, लचीलापन और संतुलन विकसित किया जाता है) वन डे इवेंट, जम्पिंग इवेंट, टेंट के खूंटे उखाडऩे व क्रॉस कंटरी हैं। अश्व पुलिस ड्यूटी मीट के अंतर्गत पुलिस अश्व परीक्षा(पुलिस होर्स टेस्ट), क्वाड्रिल कंपीटीशन, मेडली रिले, घोड़ों की देखभाल करने वालों के लिए सईस एवं फेरियर स्पर्धाएं होंगी। अभी तक 14 टीमें पहुंच चुकी हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद, सीमा सुरक्षा बल, भारत तिब्बल बार्डर पुलिस, तामिलनाडू, उत्तर प्रदेश, आसाम राइफल,मघ्यप्रदेश,सशस्त्र सुरक्षा बल, बिहार , पंजाब, गुजरात, राजस्थान पश्चिम बंगाल, मेजबान हरियाणा की टीमें पुलिस परिसर भौंडसी पहुंच चुकी हैं चण्डीगढ़ की टीम आज व कर्नाटक, की टीम कल पहुंचेगी।



उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने आयोजन के लिए अपने काबिल अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है जो सभी एक टीम के रूप में हरियाणा राज्य और पुलिस के गौरव के लिए पूरी व्यवस्था देख रहे हैं। मुझे आयोजन सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भौंडसी के उप पुलिस महानिरीक्षक कुलविंद्र सिंह प्रदर्शन सचिव बनाए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल के आदेशक एवं पुलिस खेल बोर्ड के सदस्य नरेश तेहलान व पूर्व निरीक्षक एवं पुलिस खेल बोर्ड के सदस्य अकबर एवं गजेंद्र शेखावत अलग-अलग प्रतिस्पधाओं के लिए कोर्स डिजायन (लक्ष्य तय)करने का कार्य संभालेंगे। उन्होंने बताया कि इंडियन रिर्जव बटालियन के उप महानिरीक्षक बी सतीश बालान इस आयोजन में सहायता कर रहे हैं। आरटीसी भौंडसी के पुलिस अधीक्षक ओपी नरवाल, इंडियन रिर्जव बटालियन की द्वितीय वाहिनी के आदेशक डीके भारद्वाज, हरियाणा सशस्त्र पुलिस की चतुर्थ वाहिनी के आदेशक राजेंद्र कुमार मीणा, इंडियन रिजर्व की तृतीय वाहिनी के आदेशक जश्नदीप सिंह रंधावा, प्रथम वाहिनी के आदेशक नृपजीत ङ्क्षसह, गुरूग्राम के पुलिस उपायुक्त मुख्यालय शशंाक कुमार सावन, गुरूग्राम के उपायुक्त यातायात हिमांशु गर्ग को प्रतियोगिता आयोजन के संबध में जिम्मेदारियां दी गई हैं।
हरियाणा इस प्रतियोगिता की दूसरी बार मेजबानी कर रहा है। इससे पूर्व 2009 में पुलिस परिसर मधुबन में इसका आयोजन हुआ था।

Related posts

सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने आज फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश।

Ajit Sinha

सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़, इस गिरोह के दो आरोपित भाइयों को पुलिस ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

गुरुग्राम:कथित गौ रक्षकों ने की सरेआम गुंडागर्दी, मीट ले जा रहे शख्स को हथौड़े से बीच सड़क पर जमकर पीटा

Ajit Sinha
//zaltaumi.net/4/2220576
error: Content is protected !!