अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: अपराध शाखा-सेक्टर-17 की टीम ने आज हथियार के बल पर ज्वेलर्स की दुकान से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। ये सभी बदमाश ज्वेलर्स की दुकान में सोने की अंगूठी खरीदने के बहाने घुसे थे और हथियार के बल पर 150 ग्राम सोने के गहने लूट कर फरार हो गए थे। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम वरुण उर्फ सोनू,निवासी मकान नंबर- 51/07, माता गेट जोगियों वाला मोहल्ला, कैथल शहर, जिला कैथल, उम्र 32 वर्ष, मिंटू, निवासी मकान नंबर-4, गली नंबर-7, U-ब्लॉक, नाथुपुर, गुरुग्राम, उम्र 24 वर्ष, हर्ष उर्फ सागर, निवासी रविदास मंदिर स्टेट बैंक वाली गली बादशाहपुर, गुरुग्राम, उम्र 19 वर्ष, टोनी ,निवासी मकान नंबर-1 रामगढ़ सैक्टर- 67 थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम उम्र-24 वर्ष व सुनील कुमार,निवासी गांव मानपुरा थाना नौगांव जिला छतरपुर, मध्य-प्रदेश हाल निवासी कापसहेड़ा, दिल्ली, उम्र-27 वर्ष हैं।
पुलिस के मुताबिक बीते 19 सितम्बर -2020 को कंट्रोल रूम से थाना शहर, गुरुग्राम में एक फोन रोशनपुरा सदर बाज़ार, गुरुग्राम में भूप सिंह ज्वेलर्स की दुकान से गाड़ी में सवार होकर आए लूटेरों ने हथियार के बल पर ज्वैलरी लूट कर फरार होने के बारे में प्राप्त हुई। इस शिकायत पर थाना शहर, गुरुग्राम की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गई जहां पर दुकान के मालिक राजबीर वर्मा निवासी 279/13 रोशनपुरा सदर बाज़ार,गुरुग्राम ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि उसकी मुस्द्धी लाल ज्वेलर्स के नाम से दुकान नंबर 279/13 मेन रोशनपुरा मार्किट सदर बाज़ार,गुरुग्राम मे है। बीते 19 सितंबर 2020 को समय लगभग 3.25 पीएम पर वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। पहले दो नौजवान लड़के उसकी दुकान पर आए जिन मे एक लड़के ने जो तगड़ा सा था,
जिसने आकर उससे कहा कि उसे शादी की सगाई के लिए एक अंगूठी दिखा दो लगभग 35-40 हज़ार की, तभी उसने अपने काउंटर में से अंगूठी की ट्रे निकाली तभी बहार से आए लड़के ने काउंटर के अंदर आकर उसे दबोच लिया व उसके काउंटर मे रखी तीन ट्रे सोने के आभूषणों की निकाल कर बाहर खड़ी सफ़ेद रंग की स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी में बैठकर भाग गए।पुलिस की माने तो इसके बाद थाना शहर ,गुरुग्राम में कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इसके बाद केस की आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी अपराध शाखा ,सेक्टर -17 को सौपी गई थी। इसके बाद अपराध शाखा -17 की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आज पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।