Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

बलात्कार के मामले में 10 साल से फरार एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25000 रुपये का था ईनाम

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे रेप के आरोपित  को जिला हांसी से गिरफ्तार करने में  सफलता हासिल की है। 2010 के बाद गिरफतारी से बचने के लिए फरार आरोपित  ने अलग-अलग जगहों पर नौकरी भी की। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान पुलिस जिला हांसी के गगनखेड़ी निवासी सुरेश उर्फ कालिया के रूप में हुई है,जिसने सितंबर -2010 में गांव के एक मंदिर में रहने वाली साध्वी से दुष्कर्म किया था। इस सिलसिले में सदर थाना हांसी में मामला दर्ज किया गया था और आरोपित  तब से फरार था।

जांच में पता चला कि अपराध करने के बाद, आरोपित दिल्ली भाग गया और गिरफ्तारी से बचने के लिए नौकरी बदलता रहा। आरोपित ने राष्ट्रीय राजधानी में फूलों की रेहडी लगाई, ड्राइवर के रूप में कार्य किया तथा एक पावर मीटर कंपनी में भी नौकरी की। पुलिस को चकमा देने केलिए वह करीब 10 साल तक वहां छिपा रहा। केस की पडताल के दौरान, अदालत ने 2012 में आरोपित  को उद्घोषित अपराधी घोषित किया। पुलिस ने जुलाई -2018 में, उनकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम भी रखा। पुलिस अधीक्षक, हांसी, लोकेन्द्र सिंह द्वारा अनसुलझे मामलों की समीक्षा के दौरान उनका नाम सामने आया, जिस  पर निगरानी करते हुए पुलिस ने आरोपित  को पता लगाकर उसे गिरफतार कर लिया।

Related posts

पाकिस्तान के नेता ने लाइव शो में की पत्रकार से मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो…

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की विजिलेंस ने टीम दो मुकदमे भ्रष्टाचार के किए दर्ज, 1 महिला सब इंस्पेक्टर, हवलदार व कॉन्स्टेबल का नाम शामिल है।

Ajit Sinha

दिल्ली में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद जश्न, बीजेपी मुख्यालय में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-देखें लाइव वीडियो में।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!