Athrav – Online News Portal
पंचकूला

पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल एवं नगर निगम आयुक्त आरके सिंह ने फॉगिंग का काम शुरू करवाया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पंचकूला: पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल एवं नगर निगम आयुक्त आरके सिंह ने मंगलवार को पंचकूला शहर एवं गांव में फॉगिंग का काम शुरू करवाया। मेयर ने निर्देश दिए कि तय शेड्यूल के अनुसार फॉगिंग अवश्य हो, ताकि लोगों को मच्छरों से छुटकारा मिल सके। नगर निगम पंचकूला द्वारा शहर में लोगों को मच्छरों और बीमारी से बचाने के लिए फागिंग करवाने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वाहन से चलने वाली मशीन और हाथ से चलने वाली मशीन के लिए अलग-अलग शेड्यूल बनाया गया है। सुबह और शाम अलग-अलग सेक्टर और गांव में फागिंग की जाएगी।

नगर निगम पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि व्हीकल माउंटेड फागिंग मशीन के जरिए 30 जुलाई को सुबह सेक्टर 21 और शाम सेक्टर 5 और 6, 1 अगस्त को सुबह सेक्टर 21, शाम सेक्टर 7, 2 अगस्त सेक्टर 20 और सेक्टर 8, 4 अगस्त सेक्टर 20 और सेक्टर 9, 5 अगस्त सेक्टर 16 एवं सेक्टर 10, 6 अगस्त को सेक्टर 7, 4 और सेक्टर 11, 7 अगस्त को सेक्टर 18 और सेक्टर 12, 8 अगस्त औद्योगिक क्षेत्र फेस एक और सेक्टर 12, 11 अगस्त को औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 और सेक्टर 14, 12 अगस्त को सेक्टर 31, सेक्टर 22 और सेक्टर 15, 13 अगस्त सेक्टर 23 और सेक्टर 19, 14 अगस्त को सेक्टर 24 और सेक्टर 19, 18 अगस्त को सेक्टर 25 और मनसा देवी कंपलेक्स सेक्टर 4 और सेक्टर 6, 19 अगस्त को सेक्टर 26 और सेक्टर 6, 20 अगस्त को सेक्टर 27 और मनसा देवी कंपलेक्स सेक्टर 5,

21 अगस्त को सेक्टर-28 और मनसा देवी कंपलेक्स सेक्टर 5 की सभी सोसाइटियां, 22 अगस्त को ट्रिब्यून मित्र बिहार और सेक्टर 1 और 2, 23 अगस्त को गांव खंगेसरा और खटौली, 25 अगस्त को गांव टोका और सुखदर्शनपुर में मशीन से फोगिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर गाड़ी से फागिंग नहीं की जा सकती, वहां पर हाथ से चलने वाली फॉगिंग मशीनें भेजी जाएगी। 1 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक अलग-अलग दिन में फॉगिंग होगी। गांव खड़क मंगोली, गांव मोगीनंद, पुलिस लाइन, जयसिंहपुरा, अभयपुर, इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, गांव रेला, रैली, बुढनपुर, आशियाना ब्लॉक, महेश पुर, डबकौरी, फतेहपुर कुंडी, माजरी, देवीनगर, भैंसा टिब्बा, चंडीमंदिर, नाडा साहिब, चौकी, हरिपुर, मदनपुर, खड़क मंगोली, महादेवपुर सकेतड़ी, बीरघग्गर, जसवंतगढ़, मद्रासी कॉलोनी में फोगिंग करवाई जाएगी। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान, उप निगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, पार्षद रितु गोयल, सोनिया सूद, ओमवती पुनिया, सुनीत सिंगला, हरेंद्र मलिक, संदीप सोही भी उपस्थित रहे।

Related posts

ट्राईसिटी में पहली बार प्रदर्शित होगा बाबा श्याम के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड कार्यक्रम

Ajit Sinha

दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में

Ajit Sinha

कसीनों पार्टी पर छापा, जुआ खेलते हुए महिलाओं सहित 68 लोग पुलिस हिरासत में, 22 बोतल अंग्रेजी शराब, 3,69,000 कैश व 20 वाहन बरामद।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x